HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. गाजा अस्पताल हमले पर अमेरिका ने इजरायल का किया बचाव, बोला- ये आतंकवादी समूह के मिसफायर रॉकेट का था परिणाम

गाजा अस्पताल हमले पर अमेरिका ने इजरायल का किया बचाव, बोला- ये आतंकवादी समूह के मिसफायर रॉकेट का था परिणाम

Israel Hamas War: इजरायल और हमास में चल रहे युद्ध के बीचगाजा में स्थित एक अस्पताल में हुए हमले में कई लोग मारे गए हैं। इसके लिए हमास ने इजरायली हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया। जिसके बाद अरब और इस्लामिक देशों में इजरायल के खिलाफ गुस्सा है। वहीं, अमेरिका ने अस्पताल पर हुए हमले को लेकर इजरायल का बचाव किया है और इस हमले के लिए आतंकवादी समूह के मिसफायर रॉकेट का परिणाम बताया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Israel Hamas War: इजरायल और हमास में चल रहे युद्ध के बीच गाजा में स्थित एक अस्पताल पर हुए हमले में कई लोग मारे गए हैं। इसके लिए हमास ने इजरायली हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया। जिसके बाद अरब और इस्लामिक देशों में इजरायल के खिलाफ गुस्सा है। वहीं, अमेरिका ने अस्पताल पर हुए हमले को लेकर इजरायल का बचाव किया है और इस हमले के लिए आतंकवादी समूह के मिसफायर रॉकेट (Misfire Rocket) का परिणाम बताया है।

पढ़ें :- अमेरिका ,बोला- बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करना युनूस सरकार की जिम्मेदारी

दरअसल, गाजा के हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अस्पताल हमले में 471 लोग मारे गए और इससे पूरे अरब और मुस्लिम जगत में गुस्सा फैल गया। मंगलवार को हुए विस्फोट के बाद आतंकी संगठन हमास (Terrorist Organization Hamas) ने आरोप लगाया कि इसका कारण इजरायली हवाई हमला (Israeli Air Attack) है। हालांकि, इजरायल की ओर से कहा गया कि इस्लामिक जिहाद समूह ने मिसफायर रॉकेट से विस्फोट किया था।

इस मामले में व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी खुफिया जानकारी से पता चलता है कि गाजा अस्पताल पर हमले के लिए इजराइल दोषी नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक “आतंकवादी समूह” द्वारा दागे गए मिसफायर रॉकेट का परिणाम था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...