HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. चालबाज ड्रैगन की अमेरिका ने खोली पोल, LAC के पास चौकी बनाकर चीन रच रहा है भारत के खिलाफ साजिश

चालबाज ड्रैगन की अमेरिका ने खोली पोल, LAC के पास चौकी बनाकर चीन रच रहा है भारत के खिलाफ साजिश

अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति (US Congressman Raja Krishnamurthy) ने दुनिया के सामने चीनी खतरनाक चाल का खुलासा किया है। कृष्णमूर्ति ने कहा कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People's Liberation Army) की एक नई चौकी बनाई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति (US Congressman Raja Krishnamurthy) ने दुनिया के सामने चीनी खतरनाक चाल का खुलासा किया है। कृष्णमूर्ति ने कहा कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) की एक नई चौकी बनाई है। इस खबर ने बीजिंग की बढ़ती क्षेत्रीय आक्रामकता का एक और चिंताजनक संकेत है, जो अमेरिका द्वारा भारत और अन्य सुरक्षा साझेदारों के साथ संयुक्त प्रयासों को मजबूत करने की आवश्यकता को दोहराता है।

पढ़ें :- Earthquake News: दक्षिण-पश्चिमी जापान में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी

समाचार पत्र ‘पॉलिटिको’ ने भी बुधवार को दावा किया था कि चीन ने भारत के साथ अपनी विवादित सीमा के पास एक सैन्य चौकी बनाई है। सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज ‘चाइना पावर प्रोजेक्ट’ (China Power Project) द्वारा प्राप्त और नैटसेक डेली (Natsec Daily) के साथ साझा की गई तस्वीरें दिखाती हैं कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) ने पैंगोंग त्सो (pangong tso) में सैनिकों को रखने के लिए एक मुख्यालय और गैरीसन का निर्माण किया है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का अत्याचार जारी : राजा कृष्णमूर्ति

राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी अपने पुराने ढर्रे पर चलना नहीं छोड़ा है। देश में अब भी घरेलू दमन, उइगर मुस्लिमों से क्रूर उत्पीड़न और ऑनलाइन गलत सूचना के प्रयासों में वृद्धि जारी है। इसलिए भारत से ताइवान जलडमरूमध्य तक इसके बढ़ते अंतरराष्ट्रीय सैन्य आक्रमण के संकेत भी हैं।

दुनिया के सामने लाने होगा चीन की बढ़ती आक्रामकता का चेहरा 

पढ़ें :- सीएम नीतीश कुमार को चंद सेकेंड्स भी मीडिया में बोलने नहीं देते अधिकारी और मंत्री : तेजस्वी यादव

राजा कृष्णमूर्ति (Raja Krishnamurthy)ने कहा कि चीन के आक्रामक महत्वाकांक्षाओं के सामने, यह अनिवार्य है कि संयुक्त राज्य अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ सुरक्षा और खुफिया सहयोग का और विस्तार करे ताकि यह स्पष्ट संदेश भेजा जा सके कि संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, ताइवान और पूरे क्षेत्र में लोकतंत्र के साथ खड़ा है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party) की बढ़ती आक्रामकता का चेहरा दुनिया के सामने लाने होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...