HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America: मिशिगन में एक स्कूल के अंदर अंधाधुंध फायरिंग,3 छात्रों की मौत

America: मिशिगन में एक स्कूल के अंदर अंधाधुंध फायरिंग,3 छात्रों की मौत

मिशिगन में एक स्कूल के अंदर उस समय दहशत का माहौल बन गया जब अचानक एक छात्र ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अंधाधुंध गोलीबारी में 3 छात्रों की मौत हो गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

America : मिशिगन में एक स्कूल के अंदर उस समय दहशत का माहौल बन गया जब अचानक एक छात्र ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अंधाधुंध गोलीबारी में 3 छात्रों की मौत हो गई है। इस हमले एक शिक्षक समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 15 वर्षीय छात्र ने मंगलवार को अपने मिशिगन हाई स्कूल में गोलियां चला दीं। इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी स्कूल का ही एक छात्र है।आरोपी पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और कुछ खाली कारतूस बरामद किए हैं।

पढ़ें :- यूनुस सरकार पाक खुफिया एजेंसी ISI की बनी कठपुतली, मेजर जिया का नाम मोस्ट वांटेड आतंकी लिस्ट से हटाया, मौत की सजा माफ

मिशिगन हाईस्कूल में हुआ फायरिंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से सांत्वना उन परिवारों के लिए है जिन्होंने अपने को खोया और असहनीय पीड़ा हुई है।

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक पुलिस को मंगलवार दोपह लगभग 12 बजकर 55 मिनट पर सूचित किया गया कि उत्तर डेट्रोइट के उपनगर ऑक्सफॉर्ड टाउनशिप के ऑक्सफॉर्ड हाई स्कूल में एक बंदूकधारी है। जिसके बाद पुलिस ने स्कूल की घेराबंदी कर दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...