अमेरिका (America) की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया (University of Virginia) में ताबड़तोड़ फायरिंग से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हमले अब तक दो लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। अभी तक हमलावर पकड़ा नहीं गया है और उसकी तलाश जारी है।
नई दिल्ली। अमेरिका (America) की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया (University of Virginia) में ताबड़तोड़ फायरिंग से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हमले अब तक दो लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। अभी तक हमलावर पकड़ा नहीं गया है और उसकी तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि रविवार को यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया (University of Virginia) में अचानक से एक शख्स ने फायरिंग शुरू कर दी। उस फायरिंग में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने ऐसा क्यों किया, उसकी किसी से क्या दुश्मनी थी, अभी तक कोई इनपुट सामने नहीं आया है। लेकिन अमेरिका में ये कोई पहली बार नहीं है। जब मास शूटिंग (Mass shooting) की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई हो।
कई मौकों पर अमेरिका (America) में इसी तरह कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक आरोपी शख्स यूवीए फुटबाल टीम का पूर्व प्लेयर है। उसी ने रविवार को अचानक से फायरिंग शुरू कर दी थी। हमला करने के बाद वो मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी एक तस्वीर जारी कर दी है, सभी से अपील की गई है कि कोई भी जानकारी मिलते ही तुरंत 911 पर सूचित किया जाए।