HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America Niagra Falls vehicle explosion : नियाग्रा फॉल्स के निकट वाहन में विस्फोट , दो लोगों की मौत

America Niagra Falls vehicle explosion : नियाग्रा फॉल्स के निकट वाहन में विस्फोट , दो लोगों की मौत

अमेरिका-कनाडा पुल की ओर अमेरिका की ओर से तेज गति से आ रहा एक वाहन में बुधवार को  उस समय विस्फोट हो गया जब वाहन  नियाग्रा फॉल्स चौकी के समीप पहुंचा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

America Niagara Falls vehicle explosion : अमेरिका-कनाडा पुल की ओर अमेरिका की ओर से तेज गति से आ रहा एक वाहन में बुधवार को  उस समय विस्फोट हो गया जब वाहन  नियाग्रा फॉल्स चौकी के समीप पहुंचा। वाहन विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद कुछ घंटे के लिए सीमा पार करने के कई मार्गों को बंद करना पड़ा। खबरों के अनुसार, अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि इसके आतंकवादी घटना होने के संकेत नहीं हैं।

पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की

रेनबो ब्रिज पर हुई घटना के बारे में अभी काफी कुछ स्पष्ट है। घटना से सीमा के दोनों ओर चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि अमेरिका में ‘थैंक्स गिविंग’ की छुट्टियां होने वाली हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दोनों को घटना के तुरंत बाद हालात की जानकारी दी गई। ट्रूडो ने संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में अपना संबोधन रोककर घटना की जानकारी ली और कहा कि अधिकारी ‘‘मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं’’।

 

 

पढ़ें :- Pakistan lockdown Due to Air Pollution : लाहौर और मुल्तान में हवा बनी ‘मौत’ AQI 2000 पार, स्वास्थ्य आपातकाल घोषित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...