1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America : निक्की हेली ने Donald Trump पर लगाया ‘अराजकता’ पैदा करने का आरोप

America : निक्की हेली ने Donald Trump पर लगाया ‘अराजकता’ पैदा करने का आरोप

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार (Republican candidate) बनने की दावेदार एवं भारतीय-अमेरिकी नेता निक्की हेली (Indian-American leader Nikki Haley) ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) पर इस बार चुनाव में जीत के लिए अत्यधिक अराजकता पैदा करने का आरोप लगाया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

America : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार (Republican candidate) बनने की दावेदार एवं भारतीय-अमेरिकी नेता निक्की हेली (Indian-American leader Nikki Haley) ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) पर इस बार चुनाव में जीत के लिए अत्यधिक अराजकता पैदा करने का आरोप लगाया है। दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर हेली ने अपने गृह राज्य साउथ कैरोलिना में एक विशाल टाउन हॉल में लोगों को संबोधित करते हुए रिपब्लिकन पार्टी के दावेदार के खिलाफ अपनी दलीलें दोहराईं। हेली ने सोमवार को अपने प्राइमरी चुनाव अभियान (primary election campaign) के तहत विशाल भीड़ को संबोधित किया और ट्रंप के साथ मुकाबले में अपने अंतर को पाटने की कोशिश की।

पढ़ें :- America : अमेरिका नाइजर से सैनिकों को वापस बुलाएगा , लाएगा बदलाव

भीड़ को संबोधित करते हुए हेली ने पूर्व राष्ट्रपति के बारे में कहा कि उनका मानना है कि ट्रंप ‘‘सही समय पर सही राष्ट्रपति थे’’ लेकिन अब अमेरिका में नयी पीढ़ी के नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनकी कई नीतियों से सहमत हूं लेकिन सच्चाई यह है कि चाहे सही तरीके से या गलत तरीके से, वह जहां रहते हैं अराजकता उनका अनुसरण करती है।’’

हेली ने कहा, ‘‘हमारे देश में बहुत ज्यादा विभाजन है और दुनिया भर में इतने सारे खतरे हैं कि एक बार फिर से अराजकता की स्थिति पैदा हो सकती है।’’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...