सपा का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) को योगी राज्य विश्वविद्यालय की सौगात (University gift) देने जा रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज आजमगढ़ में यूनिवर्सिटी का शिलान्यास (University foundation stone) करेंगे।
आजमगढ़: सपा का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) को योगी राज्य विश्वविद्यालय की सौगात (University gift) देने जा रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज आजमगढ़ में यूनिवर्सिटी का शिलान्यास (University foundation stone) करेंगे।
अखिलेश यादव के गढ़ में शनिवार को शाह और योगी की गर्जना विकास की दास्तान सुनाने वाली होगी। आपको बता दें, इस कार्यक्रम में सीएम योगी (CM Yogi) भी शामिल रहेंगे। यह यूनिवर्सिटी आजमगढ़ के यशपालपुर में 53 एकड़ जमीन पर बनाई जा रही है।
एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए डीएम राजेश कुमार (DM Rajesh Kumar) ने बताया कि यूनिवर्सिटी के निर्माण का लेआउट तैयार कर लिया गया है। यह निर्माण 2 फेज में होना है।
आपको बता दें पहले फेज के लिए 118 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत (118 crore budget approved) हो गया है। इससे एकेडमिक ब्लॉक (academic block), बिल्डिंग (building), हॉस्टल (hostel) और कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही इस बजट में 2.5 KM का लिंक मार्ग भी बनाया जाएगा, जो यूनिवर्सिटी को सीधे जोड़ेगा।