देश की जनता मंहगाई की मार से कराह रही है, लेकिन, अब अमूल ने शुक्रवार को ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। अमूल ने गुजरात में दूध की कीमत में कटौती कर दी है। अमूल ने अमूल गोल्ड (Amul Gold), अमूल ताजा (Amul Taaza) और टी स्पेशल दूध का रेट घटाया है। इस कदम से उपभोक्ताओं को अच्छी-खासी राहत मिलेगी।
नई दिल्ली। देश की जनता मंहगाई की मार से कराह रही है, लेकिन, अब अमूल ने शुक्रवार को ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। अमूल ने गुजरात में दूध की कीमत में कटौती कर दी है। अमूल ने अमूल गोल्ड (Amul Gold), अमूल ताजा (Amul Taaza) और टी स्पेशल दूध का रेट घटाया है। इस कदम से उपभोक्ताओं को अच्छी-खासी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि देश में दूध के रेट में काफी बढोतरी हो चुकी है। पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध के भाव में इजाफा किया था। अमूल के अब दूध के रेट घटाने से दूसरी कंपनियों पर भी भाव कम करने का दबाव पड़ेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमूल डेयरी ने तीन दूध उत्पादों – अमूल गोल्ड (Amul Gold) , अमूल ताजा (Amul Taaza) और टी स्पेशल का रेट 1 रुपये प्रति 1 लीटर कम किया है। अमूल गोल्ड (Amul Gold) का एक लीटर के पाउच की कीमत पहले 66 रुपये थी, जिसे अब एक रुपये घटाकर 65 रुपये कर दी गई है। अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच का रेट 62 रुपये था जो अब 61 रुपये हो चुका है। इस तरह अमूल ताजा (Amul Taaza) दूध का रेट 54 रुपये प्रति लीटर था, जिसे अब एक रुपये घटाकर 53 रुपये कर दिया गया है।
जून 2024 में बढाए थे दाम
अमूल डेयरी (Amul Dairy) ने पिछले साल जून में दूध के रेट में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इस वृद्धि के बाद अमूल गोल्ड (Amul Gold) की 500 एमएल की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई। अमूल गोल्ड (Amul Gold) एक लीटर की कीमत 64 रुपये से बढ़ाकर 66 रुपये, अमूल ताजा (Amul Taaza) 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये तो अमूल शक्ति (Amul Shakti) 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई। तीन जून को नई दरें देशभर में प्रभावी हुईं थी।
मदर डेयरी ने भी जून में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में दूध की कीमत में इजाफा किया था। रेट में वृद्धि से मदर डेयरी (Mother Dairy) का फुल क्रीम दूध (Full Cream Milk) अब 68 रुपये प्रति लीटर, जबकि टोंड 56 रुपये और डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर हो गया। भैंस के दूध की कीमत 72 रुपये और गाय के दूध की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर हो गई।