HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Amyra Dastur Birthday Special: एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में एक भारतीय मॉडल के रूप में बनाया अपना करियर

Amyra Dastur Birthday Special: एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में एक भारतीय मॉडल के रूप में बनाया अपना करियर

Amyra Dastur Birthday Special: Amyra Dastur अपना 30वां जन्मदिन मनाने वाली है। अमायरा दस्तूर एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। 

Amyra Dastur Birthday Special: Amyra Dastur अपना 30वां जन्मदिन मनाने वाली है। अमायरा दस्तूर एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं।  इनका जन्म 7 मई 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। इन्होंने 16 साल की उम्र से ही एक्टिंग व मॉडलिंग में करियर की शुरुआत की थी।

पढ़ें :- Ajay Devgn Son Injured: 'सिंघम' के बेटे युग को आई पैर में चोट, मां काजोल के साथ वीडियो हुआ वायरल

Amyra Dastur ने हिंदी, तमिल, अंतर्राष्ट्रीय और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने 16 साल की उम्र में एक भारतीय मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और क्लीन एंड क्लियर, एयरटेल, गार्नियर और माइक्रोमैक्स जैसे बड़े ब्रांडों का समर्थन करके अपना नाम बनाया।

Amyra Dastur birthday

अमायरा दस्तूर का परिवार

अमायरा दस्तूर ( Amyra Dastur) एक पारसी धर्म के परिवार से आती है इनके पिता का नाम गुलजार दस्तूर है जो पेशे से एक सर्जन हैं व भाटिया अस्पताल के डायरेक्टर भी है और माता का नाम डेल्ना दस्तूर है जो एक प्रोफेशनल विज्ञापन करती है। इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम जहाँगीर दस्तूर है।

पढ़ें :- Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 का भारत की पहली AI सुपरस्टार, एआई इन्फ्लुएंसर ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

Amyra Dastur birthday

अमायरा दस्तूर का शिक्षा

अमायरा दस्तूर ( Amyra Dastur)  ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई और धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से की। उसके बाद एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड इकोनॉमिक्स, मुंबई से कला स्नातक क्षेत्र से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की, फिर आगे अपनी अभिनय को आगे बढ़ाने के लिए पढ़ाई को छोड़कर विज्ञापनों में मॉडलिंग करने लगी।

करियर की शुरुआत

अमायरा दस्तूर ( Amyra Dastur)  ने अपने पढ़ाई छोड़ने के बाद मॉडलिंग में अपनी करियर शुरु किया। उसके बाद वर्ष 2013 में इस्साक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू की। उसके बाद फिर वर्ष 2015 में अनेगन (Anegan) फिल्म से तमिल में डेब्यू की, इस फिल्म में अमायरा दस्तूर ने सर्वश्रेष्ठ तमिल डेब्यू अभिनेत्री SIIMA अवार्ड में नामित हुई थी।

पढ़ें :- Casting Couch: शमा सिकंदर ने खोले इंडस्ट्री के काले राज, कहा- उसने गलत तरह से छूने की कोशिश की

Amyra Dastur birthday

फिर वर्ष 2017 में फिल्म कुंग फू योगा की जो हिन्दी और अग्रेजी भाषाओं में थी। फिर 16 फरवरी 2018 में रीलिज हुई फिल्म मनसुकु नाचिंदी से तेलुगू में डेब्यू की , इन्होंने कई हिन्दी और तमिल फिल्मे की।

वर्ष 2018 में ट्रिप2 नामक एक वेब सीरिज में भी दिखाई दी। अमायरा ने नेटफ्लिक्स फिल्म राजमा चावल में एक्टिंग की इसके बाद उन्होंने मेड इन चाइना, जजमेंटल है क्या, दोनों में राजकुमार राव के साथ काम किया और प्रस्थानम में भी अपनी एक्टिंग से ये दिखा दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं। अमायरा दस्तूर ( Amyra Dastur) ने बॉलीवुड के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों जैसे अनेगन, मानसूकू नचिंदी और राजा गाडू में भी अभिनय किया है।

आपको बता दें ये एक्ट्रेस अपनी फ़िटनेस को लेकर काफी सजग रहती है वो अपनी फिटनेस के लिए घंटो जिम में वर्कआउट करती है योगा भी करती हैं। ताकि वो अपने आपको फिट रख सकें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...