HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. BMW X7 Signature Edition :  लॉन्च हुआ बीएमडब्ल्यू एक्स7 सिग्नेचर एडिशन , जानें कीमत और खासियत

BMW X7 Signature Edition :  लॉन्च हुआ बीएमडब्ल्यू एक्स7 सिग्नेचर एडिशन , जानें कीमत और खासियत

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपने मौजूदा वाहनों के आधार पर एक और सीमित संस्करण लॉन्च किया है। इस बार, यह X7 सिग्नेचर एडिशन है, जिसे BMW के चेन्नई प्लांट में स्थानीय रूप से बनाया जाएगा ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 BMW X7 Signature Edition : बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपने मौजूदा वाहनों के आधार पर एक और सीमित संस्करण लॉन्च किया है। इस बार, यह X7 सिग्नेचर एडिशन है, जिसे BMW के चेन्नई प्लांट में स्थानीय रूप से बनाया जाएगा । 1.33 करोड़ रुपये की कीमत वाली यह SUV केवल पेट्रोल xDrive40i वैरिएंट में और सीमित संख्या में उपलब्ध होगी। इसे BMW ऑनलाइन शॉप के जरिए बुक किया जा सकता है।

पढ़ें :- Mahindra Thar Roxx Booking : महिंद्रा थार रॉक्स के दीवाने हुए लोग , जानें एक घंटे में कितनी मिली बुकिंग

बाहर की तरफ, कार में BMW के क्रिस्टल हेडलैंप हैं, जिसके आगे स्वारोवस्की ग्लास-कट क्रिस्टल हैं, जो एक अनोखा लाइट इफ़ेक्ट बनाते हैं। आपको X7 के लिए कुछ अनोखे पेंट ऑप्शन भी चुनने को मिलते हैं। अंदर, X7 सिग्नेचर एडिशन में स्टैंडर्ड कार जैसा ही पैकेज मिलता है, जिसका मतलब है कि आपको कर्व्ड मेन डिस्प्ले, ड्राइवर-ओरिएंटेड कॉकपिट और सेंटर स्टैक से पैसेंजर साइड तक फैली नई एम्बिएंट लाइट बार का अनुभव मिलता है।

इंजन
कार में 3-लीटर, 6-सिलेंडर, इन-लाइन पेट्रोल इंजन है, जो 381 hp की पावर और 520 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह कार सिर्फ 5.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसके अलावा इंजन में एक 48V इलेक्ट्रिकल मोटर भी शामिल है, जो 12 hp की पावर आउटपुट और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस नए एडिशन के लिए, BMW एक एम्बिएंट एयर पैकेज दे रही है, जिसमें 15,000 से ज़्यादा अलग-अलग लाइट पॉइंट शामिल हैं। इन्हें एम्बिएंट लाइट सेटिंग के ज़रिए बदला जा सकता है ताकि लाइट पैटर्न बनाया जा सके। X7 में क्रिस्टल डोर पिन भी दिए गए हैं

पढ़ें :-  Kia Carnival : लॉन्च हुई चौथी पीढ़ी की किआ कार्निवल , 63.90 लाख रुपए है कीमत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...