HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Anand Mahindra ने ‘अग्निवीरों’ को दिया बड़ा ऑफर, ट्वीट कर कही ये बात

Anand Mahindra ने ‘अग्निवीरों’ को दिया बड़ा ऑफर, ट्वीट कर कही ये बात

देश में अग्निवीरों (Agniveers)  को नौकरी देने वाली अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर चल रही हिंसा पर महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह (Mahindra & Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra)  ने सोमवार को ट्वीट कर दुख जताया है। महिंद्रा ग्रुप ने सेना में चार साल की सेवा के बाद 'अग्निवीरों' (Agniveers) की भर्तियों का ऐलान किया है।उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट कर अग्निवीरों को मिलने वाली ट्रेनिंग को खास बताया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में अग्निवीरों (Agniveers)  को नौकरी देने वाली अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर चल रही हिंसा पर महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह (Mahindra & Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra)  ने सोमवार को ट्वीट कर दुख जताया है। महिंद्रा ग्रुप ने सेना में चार साल की सेवा के बाद ‘अग्निवीरों’ (Agniveers) की भर्तियों का ऐलान किया है।उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट कर अग्निवीरों को मिलने वाली ट्रेनिंग को खास बताया है। देश के कई राज्यों में योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। कई संगठनों ने सोमवार को भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

महिंद्रा ने ट्वीट किया कि अग्निपथ प्रोग्राम (Agnipath Scheme)को लेकर जारी विरोध से दुखी हूं। बीते साल जब योजना पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था औऱ मैंने दोहराया था कि अग्निवीर जो अनुशासन और कौशल सीखेंगे, वह उन्हें खासतौर से रोजगार के लायक बना देगा। महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के मौके का स्वागत करता है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश

खास बात है कि बीते दिनों कई प्रदर्शनकारी अग्निवीरों के भविष्य को लेकर सवाल उठा चुके हैं। नई व्यवस्था के तहत अग्निपथ के जरिए भर्ती होने वाले अग्निवीरों को चार सालों तक सेना में सेवा का मौका मिलेगा। हालांकि, इस अवधि के बाद सेना ने 25 फीसदी सैनिकों की सेवा में विस्तार की बात कही है। इससे पहले सैनिक 20 साल का कार्यकाल पूरा करते थे।

भारतीय सेना ने जारी दिशा-निर्देश किया 

भारतीय सेना ने ‘अग्निपथ सेनाभर्ती योजना’ (Agnipath Army Recruitment Scheme) के तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक आवेदकों के लिए रविवार को दिशा-निर्देश और अन्य संबंधित जानकारी जारी की। सेना ने कहा कि ‘अग्निवीर’ भारतीय सेना में अलग श्रेणी होगी जो मौजूदा रैंक से अलग होगी और उन्हें किसी भी रेजीमेंट या यूनिट में तैनात किया जा सकेगा। सेना ने कहा कि सरकारी गोपनीयता कानून, 1923 के तहत ‘अग्निवीरों’ को चार साल की सेवा के दौरान मिली गोपनीय सूचनाओं को किसी भी अनाधिकारिक व्यक्ति या सूत्र को बताने से प्रतिबंधित किया जाएगा।

सेना ने कहा कि इस योजना के लागू होने से सेना के मेडिकल ब्रांच के टेक्निकल कैडर के अलावा अन्य सभी सामान्य कैडरों में सैनिकों की नियुक्ति सिर्फ उन्हीं के लिए खुलेगी जिन्होंने बतौर अग्निवीर अपना कार्यकाल पूरा किया है। सेना ने कहा कि सेवा काल समाप्त होने से पहले ‘अग्निवीर’ अपनी इच्छा से सेना नहीं छोड़ सकेंगे।

 

पढ़ें :- NSO : वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत की विकास दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान,पिछली बार की तुलना में हुई बड़ी कटौती

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...