भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और रिलाइंस की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपन बेटे अनंत अंबानी की ग्रैंड शादी कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से लगातार अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन जारी है.
Anant Ambani Mameru Ceremony: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और रिलाइंस की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपन बेटे अनंत अंबानी की ग्रैंड शादी कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से लगातार अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन जारी है.
आखिरकार शादी की तारीफ नजदीक आ गई है. कपल इसी महीने 13 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आज 3 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) के लिए ममेरू सेरमनी आयोजित की गई थी. इसमें बॉलीवुड से भी कई स्टार्स शामिल हुए थे.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड
अनंत और राधिका की ममेरू सेरेमनी में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर काफी तैयार होकर पहुंची थीं. जान्हवी गुलाबी और नारंगी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को गोल्डन चोकर के साथ पूरा किया.
मामेरू गुजराती विवाह की एक परंपरा है जिसमें दुल्हन के मामा उसे मिठाई और उपहार देने के लिए आते हैं. आम तौर पर, पनेतर साड़ी, आभूषण, हाथीदांत या सफेद चूड़ा दुल्हन को उसके मामा द्वारा दिया जाता है. इसके अलावा, मिठाई और सूखे मेवे भी उपहार के रूप में साज-सामान की ट्रे में खूबसूरती से पैक किए जाते हैं.