HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Anant and Radhika Wedding Reception: वेडिंग रिसेप्शन सेरेमनी में सोने का लहंगा पहनेंगी अंबानी की छोटी बहू

Anant and Radhika Wedding Reception: वेडिंग रिसेप्शन सेरेमनी में सोने का लहंगा पहनेंगी अंबानी की छोटी बहू

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है और आज दोनों की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी है. इस फंक्शन के लिए मिसेज अनंत अंबानी ने बेहद खास लहंगा चुना है. मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका अंबानी ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के लिए डिजाइनर अबू जानी खोसला का कस्टम लहंगा चुना.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding Reception: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है और आज दोनों की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी है. इस फंक्शन के लिए मिसेज अनंत अंबानी ने बेहद खास लहंगा चुना है. मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका अंबानी ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के लिए डिजाइनर अबू जानी खोसला का कस्टम लहंगा चुना.

पढ़ें :- VIDEO: सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अंबानी के फंक्शन में सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ी शनाया कपूर

इस लहंगे पर यूनिक पेंटिंग और कढ़ाई है जिसके मायने भी बेहद खास है. राधिका अंबानी ने शादी के बाद अपने पहले फंक्शन के लिए गुलाबी रंग का पेंटिंग वाला लहंगा पहना है. जिसे अबू जानी संदीप खोसला, रिया कपूर और आर्टिस्ट और मूर्तिकार जयश्री बर्मन ने मिलकर तैयार किया है.

नई नवेली दुल्हन के इस गुलाबी लहंगे पर 12 पैनलों को एक खास इटावियन कैनवास पर हाथ से पेंट किया गया है, जयश्री के बेस्ट माइथिकल को दिखाता ये आउटफिट अनंत और राधिका के मिलन से जुड़ा है.


राधिका के लहंगे पर मानव आकृतियां बनी हैं जो उनके और अनंत के प्यार और शादी की कहानी कहती हैं. वहीं लहंगे पर बने जीव-जंतु अनंत अंबानी के जानवरों के लेकर खास प्रेम को दिखाता है.

इस लहंगे पर असली सोने की जरदोजी की कढ़ाई की गई है. इस लहंगे को राधिका ने रेशम में हाथ से कढ़ाई किए गए ब्लाउज के साथ पेयर किया है. अपने लुक को राधिका अंबानी ने ग्रीन एम्राल्ड जूलरी के साथ कंपलीट किया. नेकलेस, ईयररिंग्स, मांग टीके के साथ नई नवेली दुल्हन बैंगल्स पहने नजर आईं.

इस दौरान राधिका जूड़ा हेयरस्टाइल में दिखीं. उनके जूड़े पर खास तरह के फूल लगाए गए हैं. राधिका अंबानी ने अपने इस लुक के साथ जमकर पोज दिए. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...