अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है और आज दोनों की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी है. इस फंक्शन के लिए मिसेज अनंत अंबानी ने बेहद खास लहंगा चुना है. मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका अंबानी ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के लिए डिजाइनर अबू जानी खोसला का कस्टम लहंगा चुना.
Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding Reception: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है और आज दोनों की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी है. इस फंक्शन के लिए मिसेज अनंत अंबानी ने बेहद खास लहंगा चुना है. मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका अंबानी ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के लिए डिजाइनर अबू जानी खोसला का कस्टम लहंगा चुना.
इस लहंगे पर यूनिक पेंटिंग और कढ़ाई है जिसके मायने भी बेहद खास है. राधिका अंबानी ने शादी के बाद अपने पहले फंक्शन के लिए गुलाबी रंग का पेंटिंग वाला लहंगा पहना है. जिसे अबू जानी संदीप खोसला, रिया कपूर और आर्टिस्ट और मूर्तिकार जयश्री बर्मन ने मिलकर तैयार किया है.
नई नवेली दुल्हन के इस गुलाबी लहंगे पर 12 पैनलों को एक खास इटावियन कैनवास पर हाथ से पेंट किया गया है, जयश्री के बेस्ट माइथिकल को दिखाता ये आउटफिट अनंत और राधिका के मिलन से जुड़ा है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड
राधिका के लहंगे पर मानव आकृतियां बनी हैं जो उनके और अनंत के प्यार और शादी की कहानी कहती हैं. वहीं लहंगे पर बने जीव-जंतु अनंत अंबानी के जानवरों के लेकर खास प्रेम को दिखाता है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद
इस लहंगे पर असली सोने की जरदोजी की कढ़ाई की गई है. इस लहंगे को राधिका ने रेशम में हाथ से कढ़ाई किए गए ब्लाउज के साथ पेयर किया है. अपने लुक को राधिका अंबानी ने ग्रीन एम्राल्ड जूलरी के साथ कंपलीट किया. नेकलेस, ईयररिंग्स, मांग टीके के साथ नई नवेली दुल्हन बैंगल्स पहने नजर आईं.
इस दौरान राधिका जूड़ा हेयरस्टाइल में दिखीं. उनके जूड़े पर खास तरह के फूल लगाए गए हैं. राधिका अंबानी ने अपने इस लुक के साथ जमकर पोज दिए. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.