बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडेय (Chunky Pandey) इन दिनों अपने पूरे परिवार के साथ थाईलैंड में पिकनिक मना (Family Picnic in thailand) रहे हैं। अनन्या पांडेय(Ananya Panday) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से परिवार की फोटोज शेयर (shared photos) की हैं। फोटोज में पिता चंकी पांडेय, मां भावना पांडेय और बहन रिसा के साथ फैमिली ट्रिप (family picnic) एन्जॉय कर रही हैं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडेय (Chunky Pandey) इन दिनों अपने पूरे परिवार के साथ थाईलैंड में पिकनिक मना (Family Picnic in thailand) रहे हैं। अनन्या पांडेय(Ananya Panday) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से परिवार की फोटोज शेयर (shared photos) की हैं। फोटोज में पिता चंकी पांडेय, मां भावना पांडेय और बहन रिसा के साथ फैमिली ट्रिप (family picnic) एन्जॉय कर रही हैं।
View this post on Instagram
तस्वीरों में अनन्या पांडेय ने काले रंग की खूबसूरत ब्लैक स्पेगेटी टॉप पहनी हुई हैं, जबिक, उनकी मां भावना को ग्रीन और ब्लैक कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है। चंकी पांडेय एक फ्लोरल शर्ट और सफेद पैंट में हैं। वहीं, अनन्या की बहन रिसा, एक प्रिंटेड टी-शर्ट और जींस में हैं। बता दें कि हाल ही में अनन्या पांडे अपनी बहन रिसा पांडे से मिली हैं। रिसा पांडे अपनी पढ़ाई के लिए विदेश में रहती हैं। अनन्या ने रिसा के साथ ली फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘लव ऑफ माय लाइफ’ (love of my life)।
View this post on Instagram
इससे पहले भी अनन्या पांडेय ने थाईलैंड के फेवरेट टूरिज्म प्लेस फुकेट (phuket) से अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने थाईलैंड में ही क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। अनन्या ने फुकेत में नए साल की शुरुआत की। वह लगातार अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया के जरिए फोटोज शेयर करती रहती हैं। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ भी फोटो शेयर की है। नए साल पर अनन्या ने थाईलैंड के फुकेत में जमकर मस्ती की।