HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. थाईलैंड में ‘लव’ के साथ घूम रहीं है अनन्या पांडेय, जानें किसे बोला- love you my life

थाईलैंड में ‘लव’ के साथ घूम रहीं है अनन्या पांडेय, जानें किसे बोला- love you my life

बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडेय (Chunky Pandey) इन दिनों अपने पूरे परिवार के साथ थाईलैंड में पिकनिक मना (Family Picnic in thailand) रहे हैं। अनन्या पांडेय(Ananya Panday) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से परिवार की फोटोज शेयर (shared photos) की हैं। फोटोज में पिता चंकी पांडेय, मां भावना पांडेय और बहन रिसा के साथ फैमिली ट्रिप (family picnic) एन्जॉय कर रही हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडेय (Chunky Pandey) इन दिनों अपने पूरे परिवार के साथ थाईलैंड में पिकनिक मना (Family Picnic in thailand) रहे हैं। अनन्या पांडेय(Ananya Panday) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से परिवार की फोटोज शेयर (shared photos) की हैं। फोटोज में पिता चंकी पांडेय, मां भावना पांडेय और बहन रिसा के साथ फैमिली ट्रिप (family picnic) एन्जॉय कर रही हैं।

पढ़ें :- फिल्म 'कंगुवा' रिलीज से पहले बुरी खबर भी सामने आई ,एडिटर निषाद यूसुफ का फ्लैट में मिला शव

पढ़ें :- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फिर मिली धमकी; कहा- दो करोड़ नहीं दोगे तो जान से मार देंगे

तस्वीरों में अनन्या पांडेय ने काले रंग की खूबसूरत ब्लैक स्पेगेटी टॉप पहनी हुई हैं, जबिक, उनकी मां भावना को ग्रीन और ब्लैक कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है। चंकी पांडेय एक फ्लोरल शर्ट और सफेद पैंट में हैं। वहीं, अनन्या की बहन रिसा, एक प्रिंटेड टी-शर्ट और जींस में हैं। बता दें कि हाल ही में अनन्या पांडे अपनी बहन रिसा पांडे से मिली हैं। रिसा पांडे अपनी पढ़ाई के लिए विदेश में रहती हैं। अनन्या ने रिसा के साथ ली फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘लव ऑफ माय लाइफ’ (love of my life)।

पढ़ें :- उर्फी जावेद ने पहनी बीस किलो की नट बोल्ट वाली ड्रेस, पैपराजी को जमकर दी पोज

इससे पहले भी अनन्या पांडेय ने थाईलैंड के फेवरेट टूरिज्म प्लेस फुकेट (phuket) से अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने थाईलैंड में ही क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। अनन्या ने फुकेत में नए साल की शुरुआत की। वह लगातार अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया के जरिए फोटोज शेयर करती रहती हैं। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ भी फोटो शेयर की है। नए साल पर अनन्या ने थाईलैंड के फुकेत में जमकर मस्ती की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...