HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. आंद्रे रसेल बल्ला चमकाने लिए तैयार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे सीरीज

आंद्रे रसेल बल्ला चमकाने लिए तैयार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे सीरीज

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल की फिर से  मैदान में वापसी हुई है।आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले आंद्रे रसेल एक बार फिर बल्ले का चमत्कार दिखाने को तैयार हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल की फिर से  मैदान में वापसी हुई है।आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले आंद्रे रसेल एक बार फिर बल्ले का चमत्कार दिखाने को तैयार हैं। वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को टीम में शामिल किया है। माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज की टीम अब टी20 विश्व कप की तैयारी में जुट गई है, जो इसी साल अक्टूबर से लेकर नवंबर तक होना है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के चयन पैनल ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की। पहले दो मैचों के लिए कीरोन पोलार्ड को कप्तान और निकोलस पूरन उप कप्तान बनाया गया है।

पढ़ें :- सैम कोनस्टास को बुमराह से बदतमीजी का हुआ पछतावा; सबके सामने मानी अपनी गलती

आंद्रे रसेल की अगर बात करें तो उन्होंने 2012 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। उन्होंने कुल 49 मुकाबले अपनी टीम के लिए खेले हैं। पिछले साल मार्च के बाद उनकी वापसी हुई है।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 2021 में मैच खेलने के दौरान एक गेंद आंद्रे रसेल के सिर में गेंद लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब आंद्रे रसेल पूरी तरह से ठीक हैं और वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेलने की तैयारी में हैं।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, फिडेल एडवड्र्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जैसन होल्डर, एविन लुइस, ओबेड मैकॉय, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस और केविन सिनक्लेयकर.

पढ़ें :- Jasprit Bumrah का जलवा बरकरार; एक और ICC अवॉर्ड के बनें दावेदार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...