हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली सामाजिक कार्यों और पर्यावरण को लेकर अपने योगदान के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में एंजेलिना मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए आगे आईं। इसके लिए उन्होंने एक बेहद खतरनाक फोटोशूट करवाया जो कि वायरल हो रहा है। एंजेलिना के शरीर पर मधुमक्खियां पूरे 18 मिनट तक लिपटी रहीं और इस दौरान एक्ट्रेस को कोई खरोंच तक नहीं आई।
लॉस एंजिल्स: हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली सामाजिक कार्यों और पर्यावरण को लेकर अपने योगदान के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में एंजेलिना मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए आगे आईं। इसके लिए उन्होंने एक बेहद खतरनाक फोटोशूट करवाया जो कि वायरल हो रहा है। एंजेलिना के शरीर पर मधुमक्खियां पूरे 18 मिनट तक लिपटी रहीं और इस दौरान एक्ट्रेस को कोई खरोंच तक नहीं आई।
दरअसल, एंजेलिना ने नेशनल ज्योग्राफिक मैगेजीन के लिए यह फोटोशूट करवाया है। यह फोटोशूट वर्ल्ड बी डे (20 मई) को मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए था। फोटोशूट की तस्वीरों ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है।
तस्वीर में देखें तो एंजेलिना, ब्लैक बैकग्रांउड में एक ऑफ-शोल्डर व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। वे सीधे कैमरा पर देख रही हैं। मधुमक्खियों के साथ लाइव फोटो करवाना वाकई हिम्मत की बात है, जो कि एंजेलिना ने करवाया और उनके चेहरे पर वो साहस देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- अंबानी की पार्टी में कियारा आडवाणी हुई ट्रोल, लोग बोले दीपिका बनने की कोशिश क्यों कर रही
इस तस्वीर के अलावा एक वीडियो भी है जिसमें एक्ट्रेस बिना डरे मुस्कुराती देखी जा सकती हैं। एंजेलिना का यह फोटोशूट मशहूर फोटोग्राफर डैन विंटर्स ने किया है। डैन के मुताबिक इस फोटोशूट के लिए उन्होंने 40 साल पुराने तकनीक का इस्तेमाल किया जो कि एवेडॉन ने अपने आइकॉनिक पोट्रेट ‘The Beekeeper’ के लिए किया था। मैगजीन ने फोटो शेयर करते हुए इस फोटोशूट के लिए एंजेलिना की ओर से मिले सपोर्ट और फोटोग्राफर की ओर से दो बातें साझा की है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- VIDEO: शराब की दुकान में घुसते दिखे Allu Arjun, वायरल वीडियो की एक्टर ने बताई सच्चाई
वे लिखते हैं- ‘एंजेलिना लंबे समय से UNESCO और Guerlain के साथ काम कर रही हैं जो कि मधुमक्खियों के लिए एक पहल है, इसका मकसद 2500 बी हाइब्स बनाना है ताकि 2025 तक 125 मिलियन मधुमक्खियों को री-स्टॉक किया जा सके। इसके जरिए 50 महिला बी-कीपर्स को भी सपोर्ट मिल रहा है’। फोटोग्राफर ने इस फोटोशूट के लिए अपने अनुभव शेयर किए। लिखा- ‘इस पहल को प्रोत्साहित करने के लिए एंजेलिना ऐसा पोट्रेट चाहती थीं जिसमें वे मधुमक्खियों से कवर रहें। मैं एक बी-कीपर हूं और जब मुझे ये असाइनमेंट दिया गया तब मेरी मुख्य चिंता सुरक्षा थी। पैन्डेमिक में शूट करना, पूरे क्रू और लाइव मधुमक्खियों के साथ, इस फोटोशूट को थोड़ा जटिल बनाता है। मैं जानता था कि इस काम के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है रिचर्ड एवेडॉन के तकनीक का इस्तेमाल जो कि 40 साल पहले उन्होंने अपने आइकॉनिक पोट्रेट के लिए किया था।’