HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एंजेल‍िना जोली ने कराया खतरनाक फोटोशूट, 18 मिनट तक एक्ट्रेस से लिपटी रहीं मधुमक्ख‍ियां

एंजेल‍िना जोली ने कराया खतरनाक फोटोशूट, 18 मिनट तक एक्ट्रेस से लिपटी रहीं मधुमक्ख‍ियां

हॉलीवुड स्टार एंजेल‍िना जोली सामाज‍िक कार्यों और पर्यावरण को लेकर अपने योगदान के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में एंजेल‍िना मधुमक्ख‍ी पालन को बढ़ावा देने के लिए आगे आईं। इसके लिए उन्होंने एक बेहद खतरनाक फोटोशूट करवाया जो कि वायरल हो रहा है। एंजेल‍िना के शरीर पर मधुमक्ख‍ियां पूरे 18 मिनट तक लिपटी रहीं और इस दौरान एक्ट्रेस को कोई खरोंच तक नहीं आई।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

लॉस एंजिल्स: हॉलीवुड स्टार एंजेल‍िना जोली सामाज‍िक कार्यों और पर्यावरण को लेकर अपने योगदान के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में एंजेल‍िना मधुमक्ख‍ी पालन को बढ़ावा देने के लिए आगे आईं। इसके लिए उन्होंने एक बेहद खतरनाक फोटोशूट करवाया जो कि वायरल हो रहा है। एंजेल‍िना के शरीर पर मधुमक्ख‍ियां पूरे 18 मिनट तक लिपटी रहीं और इस दौरान एक्ट्रेस को कोई खरोंच तक नहीं आई।

पढ़ें :- Drashti Dhami ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, बताया नाम

दरअसल, एंजेल‍िना ने नेशनल ज्योग्राफ‍िक मैगेजीन के लिए यह फोटोशूट करवाया है। यह फोटोशूट वर्ल्ड बी डे (20 मई) को मधुमक्खी पालन को प्रोत्साह‍ित करने के लिए था। फोटोशूट की तस्वीरों ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है।

तस्वीर में देखें तो एंजेल‍िना, ब्लैक बैकग्रांउड में एक ऑफ-शोल्डर व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। वे सीधे कैमरा पर देख रही हैं।  मधुमक्ख‍ियों के साथ लाइव फोटो करवाना वाकई हिम्मत की बात है, जो कि एंजेल‍िना ने करवाया और उनके चेहरे पर वो साहस देखा जा सकता है।

इस तस्वीर के अलावा एक वीड‍ियो भी है जिसमें एक्ट्रेस बिना डरे मुस्कुराती देखी जा सकती हैं। एंजेल‍िना का यह फोटोशूट मशहूर फोटोग्राफर डैन विंटर्स ने किया है। डैन के मुताबिक इस फोटोशूट के लिए उन्होंने 40 साल पुराने तकनीक का इस्तेमाल किया जो कि एवेडॉन ने अपने आइकॉन‍िक पोट्रेट ‘The Beekeeper’ के लिए किया था। मैगजीन ने फोटो शेयर करते हुए इस फोटोशूट के लिए एंजेल‍िना की ओर से मिले सपोर्ट और फोटोग्राफर की ओर से दो बातें साझा की है।


वे लिखते हैं- ‘एंजेल‍िना लंबे समय से UNESCO और Guerlain के साथ काम कर रही हैं जो कि मधुमक्ख‍ियों के लिए एक पहल है, इसका मकसद 2500 बी हाइब्स बनाना है ताकि 2025 तक 125 मिलियन मधुमक्ख‍ियों को री-स्टॉक किया जा सके। इसके जर‍िए 50 मह‍िला बी-कीपर्स को भी सपोर्ट मिल रहा है’। फोटोग्राफर ने इस फोटोशूट के लिए अपने अनुभव शेयर किए। लिखा- ‘इस पहल को प्रोत्साह‍ित करने के लिए एंजेल‍िना ऐसा पोट्रेट चाहती थीं जिसमें वे मधुमक्ख‍ियों से कवर रहें। मैं एक बी-कीपर हूं और जब मुझे ये असाइनमेंट दिया गया तब मेरी मुख्य चिंता सुरक्षा थी। पैन्डेमिक में शूट करना, पूरे क्रू और लाइव मधुमक्ख‍ियों के साथ, इस फोटोशूट को थोड़ा जट‍िल बनाता है। मैं जानता था कि इस काम के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है रिचर्ड एवेडॉन के तकनीक का इस्तेमाल जो कि 40 साल पहले उन्होंने अपने आइकॉन‍िक पोट्रेट के लिए किया था।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...