कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज (Kathanvachak Anirudhacharya Maharaj) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी भरा पत्र महाराष्ट्र के किसी आतंकी संगठन की ओर से मिलने के बाद आश्रम के संचालकों में हड़कंप है। आश्रम संचालकों ने वृंदावन कोतवाली (Vrindavan Kotwali) में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है।
वृंदावन । कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज (Kathanvachak Anirudhacharya Maharaj) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी भरा पत्र महाराष्ट्र के किसी आतंकी संगठन की ओर से मिलने के बाद आश्रम के संचालकों में हड़कंप है। आश्रम संचालकों ने वृंदावन कोतवाली (Vrindavan Kotwali) में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है।
इधर वृंदावन पुलिस (Vrindavan Police) ने आश्रम के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, जिससे कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है। बता दें कि अनिरुद्धाचार्य महाराज (Anirudhacharya Maharaj) इन दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में कथा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को किसी अंजान व्यक्ति ने संत कालोनी स्थित कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के गौरी गोपाल आश्रम के ऑफिस में बंद लिफाफा रख दिया।
जब आश्रम के कर्मचारियों ने लिफाफा खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। लिफाफा में पत्र रखा था, जिसमें मुंबई के पनवेल निवासी कृष्ण नगर मंडी निवासी संजय पटेल ने अपने को महाराष्ट्र के आतंकी संगठन भारत मौत जिंदगी का कार्यकर्ता बताते हुए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से एक सप्ताह के भीतर एक करोड़ देने की मांग की है।
‘ तुम्हें बर्बाद करने आए हैं हम लोग’
अन्यथा उनको और उनके परिवार को बम से उड़ाने के साथ आश्रम को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है। पत्र में लिखा गया है कि तुम कहां जाते हो, तुम्हारे बच्चे कहां पढ़ते हैं हमें सब जानकारी है। हम लोग तुम्हें बर्बाद करने और तुम्हारे आश्रम को बम से उड़ाने के लिए वृंदावन आए हैं।
मौत होगी तो पूरे देश में तुम्हारी होगी बदनामी
पत्र में लिखा गया है कि मध्यप्रदेश में कथा के दौरान हम घटना को अंजाम देंगे और जिसमें तुम्हारे साथ 40 से 50 लोगों की मौत होगी तो पूरे देश में तुम्हारी बदनामी हो जाएगी। धमकी भरे पत्र में आगाह किया गया है कि अगर पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया तो अंजाम ठीक नही होगा।
वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज
इस संबंध में आश्रम के कर्मचार रोहित तिवारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। रोहित तिवारी ने बताया कि अनिरुद्धाचार्य महाराज इस समय इंदौर में हैं और वहां उनकी कथा चल रही है। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। एलआईयू और खुफिया एजेंसी भी जांच कर रही हैं।