बुसान एशियाई खेलों (Busan Asian Games) में देश को स्वर्ण दिलाने वाले शॉटपुटर पद्मश्री बहादुर सिंह सागू (Shotputter Padma Shri Bahadur Singh Sagoo) भारतीय एथलेटिक महासंघ (Athletic Federation of India) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। वह पूर्व ओलंपियन आदिल सुमारीवाला (Former Olympian Adil Sumariwala) की जगह लेंगे।
नई दिल्ली। बुसान एशियाई खेलों (Busan Asian Games) में देश को स्वर्ण दिलाने वाले शॉटपुटर पद्मश्री बहादुर सिंह सागू (Shotputter Padma Shri Bahadur Singh Sagoo) भारतीय एथलेटिक महासंघ (Athletic Federation of India) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। वह पूर्व ओलंपियन आदिल सुमारीवाला (Former Olympian Adil Sumariwala) की जगह लेंगे। 67 वर्षीय सुमारीवाला के तीन कार्यकाल पूरे हो चुके हैं और वह आगे चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। 51 वर्ष के सागू ने 2002 बुसान एशियाई खेलों में शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 2000 और 2004 ओलंपिक खेलों में भी भाग लिया। वह एथलीट आयोग प्रतिनिधि (Athletes Commission Representative) के तौर पर निवर्तमान कार्यकारी परिषद के सदस्य भी हैं।
बाकी पदों के लिये चुनाव नहीं होंगे। संदीप मेहता को सचिव चुना जाएगा। वह निवर्तमान कार्यकारी परिषद में सीनियर संयुक्त सचिव थे। उनके कार्यकाल में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ओलंपिक का स्वर्ण और रजत जीता। सिडनी और एथेंस ओलंपिक में खेल चुके बहादुर को सात और आठ जनवरी को होने वाली सालाना आमसभा में निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाएगा। विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज (World Championship medalist Anju Bobby George) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना जाएगा। वह अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर रही थीं, लेकिन उन्होंने नाम वापस ले लिया, जिसके चलते निर्विरोध चुनाव का रास्ता साफ हुआ।
1998 के एशियाड में दो स्वर्ण जीतने वाली ज्योर्तिमय सिकदर संयुक्त सचिव बनेंगी, जबकि तेलंगाना के स्टानले जोंस कोषाध्यक्ष होंगे। संदीप मेहता एएफआई (AFI) के नए महासचिव होंगे। 2010 के गुआंग झू एशियाड (Guang Zhu Asiad) की स्वर्ण विजेता सुधा सिंह और 100 मीटर में राष्ट्रीय कीर्तिमानधारी रचिता मिस्त्री, हरजिंदर सिंह और प्रियंका भनोट कार्यकारिणी सदस्य होंगी। बहादुर सिंह की अगुआई में 2036 तक के ओलंपिक की रूपरेखा खींची जाएगी।