प्लेग्रुप और नर्सरी क्लास के बच्चों ने आज है संडे मौज मनाओ...,एलकेजी क्लास के बच्चों ने लिटिल स्टार सहित अन्य गानों पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर मौजूद अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
लखनऊ। लखनऊ पब्लिक स्कूल, आनंदनगर शाखा ने अपना वार्षिकोत्सव, हार्मोनिकाज़, एल.पी.सी., विनम्रखण्ड के प्रेक्षागृह में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। प्लेग्रुप और नर्सरी क्लास के बच्चों ने आज है संडे मौज मनाओ…,एलकेजी क्लास के बच्चों ने लिटिल स्टार सहित अन्य गानों पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर मौजूद अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व छात्र डॉo अखिलेश बनर्जी (इंजिनियर, इंटेल कारपोरेशन यू. एस. ए.), अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व छात्रा श्रद्धा यादव, आई. एफ. एस. (डिप्टी कंजर्वेटर आफ फारेस्ट, फारेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, कानपुर) व पूर्व छात्र नवनीत सिंह (न्यायाधीश) उपस्थित रहे।
हार्मोनिकाज़ के माध्यम से बच्चों ने सांस्कृतिक मूल्यों, परम्पराओं और मानव मूल्यों को स्थापित किया। इस अवसर पर 30 बच्चों व उनके अभिभावकों को प्रशंसनीय उपलब्धियों पर प्रशस्ति पत्र, शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया। संस्थापक महाप्रबंधक डॉo एस. पी. सिंह, प्रधानाचार्या सुनंदा माथुर एवं हेड मिस्ट्रेस मीना तिवारी ने संस्था की शैक्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन डायरेक्टर नेहा सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।