HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Apple Scary Fast Event: एप्पल के स्केरी फास्ट इवेंट कल, मैकबुक सहित कई प्रोडक्ट होने लॉन्च की उम्मीद

Apple Scary Fast Event: एप्पल के स्केरी फास्ट इवेंट कल, मैकबुक सहित कई प्रोडक्ट होने लॉन्च की उम्मीद

Apple Scary Fast Event 31 October: कैलिफ़ोर्निया (California) में एप्पल का स्केरी फास्ट इवेंट 30 अक्टूबर की शाम यानी भारतीय समयानुसार 31 अक्टूबर को सुबह 5.30 मिनट पर शुरू होगा। इस इवेंट में एप्पल अपने नए कंप्यूटर मैक बुक मॉडल्स पेश करने वाली है, जिसके बारे में एप्पल ने एक टीजर के जरिए जानकारी दी है। इवेंट में मैकबुक सहित कई अन्य प्रोडक्ट होने लॉन्च की उम्मीद है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Apple Scary Fast Event 31 October: कैलिफ़ोर्निया (California) में एप्पल का स्केरी फास्ट इवेंट 30 अक्टूबर की शाम यानी भारतीय समयानुसार 31 अक्टूबर को सुबह 5.30 मिनट पर शुरू होगा। इस इवेंट में एप्पल अपने नए कंप्यूटर मैक बुक मॉडल्स पेश करने वाली है, जिसके बारे में एप्पल ने एक टीजर के जरिए जानकारी दी है। इवेंट में मैकबुक सहित कई अन्य प्रोडक्ट होने लॉन्च की उम्मीद है।

पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?

एप्पल का स्केरी फास्ट इवेंट 31 अक्टूबर को सुबह 5.30 मिनट पर भारत में लाइव देखा जा सकेगा। इसकी लाइवस्ट्रीमिंग एप्पल की ऑफिशियल साइट, कंपनी के यूट्यूब चैनल और एप्पल TV+ ऐप पर की जाएगी। स्केरी फास्ट इवेंट को एप्पल के सोशल मीडिया पेज पर भी देख जा सकेगा। इवेंट के लिए जारी डिजिटल इनवाइट में एप्पल लोगो पर क्लिक करते ही ये मैकबुक के लोगों में तब्दील हो जाता है।

डिजिटल इनवाइट से साफ हो गया है कि 31 अक्टूबर को एप्पल अपने एप्पल M3 प्रोसेसर से लैस मैकबुक कंप्यूटर को अनवील करेगा। कंपनी एक नए iMac का ऐलान भी कर सकती है जोकि 2021 मॉडल का पहला अपग्रेड हो सकता है। परफॉर्मेंस के मामले में नए iMac में बड़ा बदलाव आ सकता है, लेकिन डिजाइन में खास चेंज की उम्‍मीद नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...