ठंड के मौसम में स्किन ड्राई हो जाना बेहद आम समस्या है। ऐसे में स्किन को खास देखरेख की जरुरत होती है। ड्राई स्किन के लिए पपीपा बेहद फायदेमंद होता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसका सेवन करने से सेहत के साथ साथ स्किन को भी कई फायदे होते हैं।
ठंड के मौसम में स्किन ड्राई हो जाना बेहद आम समस्या है। ऐसे में स्किन को खास देखरेख की जरुरत होती है। ड्राई स्किन के लिए पपीपा (Papaya) बेहद फायदेमंद होता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसका सेवन करने से सेहत के साथ साथ स्किन को भी कई फायदे होते हैं।
ठंड के मौसम में पपीते का फेसपैक (Papaya face pack) लगाने से स्किन हाइड्रेट (skin hydrate) होती है और चमक आती है। साथ ही स्किन का रुखापन भी दूर होता है। इसके लिए एक चम्मच पपीते का पल्प में आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगा लें। पंद्रह से बीस मिनट के बाद इसे धो लें।
ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट और बेदाग (Skin soft and flawless) होगी। इसके अलावा आप पपीते (Papaya) के साथ केला मिक्स करके भी फेसपैक तैयार कर सकती है। इसके लिए पपीते में पका हुआ केला मैश कर के चेहरे पर लगा लें फिर जब फेसपैक सूख जाए तो धो लें। इससे स्किन हाइड्रेट होगी साथ ही रुखापन भी दूर होगा।
आप पपीते (Papaya) में एलोवेरा जेल भी मिक्स करके लगा सकती है। इसके लिए पपीते को मैश कर ले और इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करके चेहरे पर मसाज करें। फिर चेहरे पर लगा रहने दे सूख जाए तो धो लें।