एलोवेरा जेल हेयर मास्क को बालों को जड़ों से लेकर लेंथ में अच्छी तरह से लगाएं। फिर आप मास्क को बालों में करीब 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। इसके बाद आप साफ पानी की मदद से बालों को धोकर साफ कर लें।
Apply this Homemade Hair Pack: बारिश में बाल रुखे और चिपचिपे हो जाते हैं। बालों का खास ध्यान रखने की जरुरत है। ऐसे में अगर बालों का खास ध्यान रखने की जरुरत होती है। अनदेखी करने से बालों में खुजली, डैंड्रफ और चिपचिपापन जैसी अन्य दिक्कतें होने लगती है।
आज हम आपको बारिश में भीगने पर बालों में चिपचिपा पन आ जाता है। साथ ही खुजली होने लगती है। अगर ध्यान न देने पर फुंसियां होने लगती है। आज हम आपको हेयर पैक बताने जा रहे है इसे लगाकर आप अपनी बाालों की कई समस्या को दूर कर सकते हैं। हेयर पैक बनाने के लिए चार से पांच चम्मच दही,
छह चम्मच एलोवेरा जेल और दो से तीन चम्मच नारियल का तेल की जरुरत होती है।
इस तरह बनाएं हेयर पैक
एलोवेरा जेल हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें। फिर आप इसमें लगभग 4 से 5 चम्मच दही और 2 से 3 चम्मच कोकोनट ऑयल डालें। इसके साथ ही आप इसमें लगभग 6 चम्मच एलोवेरा जेल डालें। फिर आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब आपका एलोवेरा जेल हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है।
एलोवेरा जेल हेयर मास्क को बालों को जड़ों से लेकर लेंथ में अच्छी तरह से लगाएं। फिर आप मास्क को बालों में करीब 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। इसके बाद आप साफ पानी की मदद से बालों को धोकर साफ कर लें।
फिर आप माइल्ड शैंपू और कंडीशनर की मदद से हेयर वॉश कर लें। अगर आप चाहें तो बालों को सुखाने के लिए हेयर सीरम का उपयोग कर सकते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में 2 बार आजमाएं। इससे धीरे-धीरे आपके बालों की ड्रायनेस दूर होगी और बाल चमकदार बनेंगे।