अरबाज खान अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. दोनों आए दिन साथ में स्पॉट होते रहते हैं. अरबाज खान और शूरा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद से दोनों साथ में स्पॉट होते रहत हैं. रविवार को ये न्यूली वेड कपल बांद्रा में स्पॉट हुआ. अरबाज और शूरा ने ट्विनिंग की हुई थी.
Arbaaz Khan-Shura Video: अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. दोनों आए दिन साथ में स्पॉट होते रहते हैं. अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा (Shura khan) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद से दोनों साथ में स्पॉट होते रहत हैं. रविवार को ये न्यूली वेड कपल बांद्रा में स्पॉट हुआ. अरबाज और शूरा ने ट्विनिंग की हुई थी.
दोनों ने ही येलो कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी. इस दौरान अरबाज ने शूरा का हाथ थामा हुआ था. शूरा अक्सर पैपराजी के सामने पोज देने से बचती हैं. कल भी पैपराजी को देखकर उन्होंने मुंह नीचे कर लिया था और ब्लश कर रही थीं. अरबाज और शूरा ने कार में पैपराजी के लिए पोज दिए. हालांकि इस समय शूरा अपना चेहरा हाथ से छुपा रही थीं और स्माइल कर रही थीं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- मलाइका अरोड़ा के पिता की छत से कूदकर मौत, मुंबई पुलिस ने बताया कि नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
बता दें अरबाज और शूरा हाल ही में न्यू ईयर सेलिब्रेट करके मुंबई वापस आए हैं. नया साल सेलिब्रेट करने के लिए ये कपल कहां गया था. इस बात की जानकारी नहीं है. अरबाज और शूरा की शादी की बात करें तो ये कपल 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधा है. शादी अरबाज की बहन अर्पिता के घर हुई थी.