गर्मियों में बालों की समस्या बेहद आम समस्या है। किसी के बाल अधिक चिपचिपे हो रहे है, किसी के बहुत अधिक छड़ रहे है तो किसी के बाल ड्राई हो रहे हैं।
Beautiful and Stylish Hair: गर्मियों में बालों की समस्या बेहद आम समस्या है। किसी के बाल अधिक चिपचिपे हो रहे है, किसी के बहुत अधिक छड़ रहे है तो किसी के बाल ड्राई हो रहे हैं। ऐसे में बालों (Hair) का ध्यान न देने का मतलब है बालों से हाथ धोना।
इसलिए गर्मियों में बालों का खास ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। कभी कभी मौसम तो हमारी कुछ गलतियों की वजह से भी बाल (Hair) खराब होने शुरु हो जाते है। जिन लापरवाहियों को हम जाने अनजाने करते रहते है।
जैसे हीटस्टाइलिंग टूल्स का अधिक इस्तेमाल करना। बालों (Hair) को खूबसूरत दिखाने के चक्कर में पता ही नहीं चलता कब अनजाने में हम खुद ही बालों को नुकसान पहुंचा रहे होते है। जैसे बाल दो धूलने के बाद अक्सर कई लोग बालों को अधिक ताकत लगा कर पोछते हैं।
जोर जोर से रगड़ कर बालों को पोछने से बाल उलझ जाते है टूटने लगते है। या फिर बालों को बार बार धोलने से भी बाल कमजोर हो जाते है। नेचुरल ऑयल का धुल जाना आपके बालों (Hair) को ड्राई और डैमेज बनाता है।
इसके अलावा बालों के डैमेज होने और टूटने के पीछे हाइड्रेशन की कमी भी हो सकती है। कई लोग बाल धुलने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करती है। कंडीशनर आपके बालों के लिए बहुत जरूरी है। ये ना सिर्फ बालों (Hair) को सुलझाने में मदद करते हैं बल्कि उन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर भी चढ़ाता है।
ब्लो ड्रायर और हीट स्टाइलिंग टूल्स का रोजाना यूज करने से बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचता है। अधिक गर्मी और हीट से बालों (Hair) की जड़ों को कमजोर कर देती है, इसका नतीजा बाल रूखे और बेजान हो जाते है।
ऐसे में आप फ्लैट आयरन या फिर हिट स्टाइलिंग टूल्स का तभी इस्तेमाल करें जब बहुत ज्यादा जरूरत हो। इसके साथ ही बालों (Hair) को बहुत अधिक टाइट बांधने की बजाय थोड़ा ढीला बांध कर रखे ताकि स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहे और स्कैल्प पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचे।