HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Argentina presidential election : अर्जेंटीना राष्ट्रपति चुनाव में दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली की जीत , सरकारी खर्च में कटौती का किया वादा 

Argentina presidential election : अर्जेंटीना राष्ट्रपति चुनाव में दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली की जीत , सरकारी खर्च में कटौती का किया वादा 

अर्जेंटीना के दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली ने देश का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है, वो देश के अगले राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने अर्जेंटीना में बढ़ती गरीबी पर जनता के बीच गहरे होते असंतोष के बीच लोगों से कई बड़े वादे किए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Argentina presidential election : अर्जेंटीना के दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली ने देश का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है, वो देश के अगले राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने अर्जेंटीना में बढ़ती गरीबी पर जनता के बीच गहरे होते असंतोष के बीच लोगों से कई बड़े वादे किए हैं। खबरों के अनुसार,अर्जेंटीना के अर्थव्यवस्था मंत्री सर्जियो मासा ने रविवार को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जेवियर माइली से अपनी हार स्वीकार कर ली है। अर्जेंटीना में चुनाव उस वक्त हुए थे, जब देश भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है और वामपंथी सरकार आर्थिक राहत देने में नाकाम रही थी।

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च

पेरोनिस्ट पार्टी के सर्जियो ने जेवियर को चुनाव जीतने पर बधाई दी है। खुद को अराजक-पूंजीवादी कहने वाले जेवियर की अक्सर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से तुलना की गई है। आपको बता दें, कि अर्जेंटीना में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले गये थे और अभी तक 97.6 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है। दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली की जीत से जनता को बहुत बड़ी उम्मीद देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने को लेकर है, जो वामपंथी सरकार के दौरान गर्त में जा चुकी है।

जेवियर माइली गर्भपात के अधिकारों के प्रबल विरोधी हैं और उन्होंने जलवायु परिवर्तन को “समाजवाद का झूठ” कहा है। उन्होंने अर्जेंटीना के संस्कृति, शिक्षा और विविधता मंत्रालयों को बंद करके और सार्वजनिक सब्सिडी को समाप्त करके सरकारी खर्च में कटौती करने का भी वादा किया।

 

 

पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...