बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं. वहीं अपनी ड्रेसिंग सेन्स को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहतीं हैं. वहीं इन दिनों अपने शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले दिनों मलाइका ने अपने और अर्जुन कपूर के रिश्ते पर खुलकर बोला था.
मुंबई: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं. वहीं अपनी ड्रेसिंग सेन्स को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहतीं हैं. वहीं इन दिनों अपने शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले दिनों मलाइका ने अपने और अर्जुन कपूर के रिश्ते पर खुलकर बोला था.
हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में मलाइका के बेटे अरहान पहुंचे. इस दौरान दोनों ने जमकर मस्ती और मजाक किया. लेकिन बातों ही बातों में मलाइका के बेटे ने उनकी ड्रेस का मजाक उड़ा दिया। अरहान ने मलाइका के कपड़ों की तुलना टेबल नैपकीन से कर दी.
मूविंग इन विद मलाइका शो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस शो में मलाइका अरोड़ा अपनी जिंदगी की बातें करती नजर आती हैं. ताजा प्रसारित हुए एपिसोड में मलाइका के साथ उनके बेटे अरहान नजर आए। दोनों की बातें फैंस को खूब पसंद आईं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Jailer 2 trailer released: Rajinikanth की फिल्म Jailer 2 का ट्रेलर जारी, धमाकेदार अंदाज में नजर आये सुपरस्टार
इस दौरान अरहान अपनी मां की टांग खिंचाई करते भी नजर आए, जो दोनों के बीच एक खूबसूरत बॉन्ड को दिखाता है. बता दें कि इस शो में मलाइका एक खूबसूरत का टॉप पहनकर आई थीं. इसको उन्होंने पैंट के साथ पेयर किया था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...
मलाइका की ड्रेस देखने के बाद अरहान ने उसकी तुलना टेबल नैपकीन से कर दी. अरहान ने कहा आप अभी जेल के कैदी की तरह दिख रही हो. बेटे की इस बात पर मलाइका भी कुछ रिएक्ट नहीं कर पाईं, बस हंसती रहीं. बता दें कि अरहान अपनी मासी अमृता अरोड़ा के काफी करीब हैं. अरहान ने अमृता को अपनी दूसरी मां बताया है.