HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जूनागढ़ और बुलंदशहर मामले में भड़के असदुद्दीन औवेसी बोले-“हम पर ही ज़ुल्म होगा हम ही ज़ालिम कहलाएंगे…”

जूनागढ़ और बुलंदशहर मामले में भड़के असदुद्दीन औवेसी बोले-“हम पर ही ज़ुल्म होगा हम ही ज़ालिम कहलाएंगे…”

 एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने ट्वीटर पर दो वीडियो शेयर करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। औवैसी ने जूनागढ़ गुजरात और बुलंदशहर में मुस्लिम पुरुषों की कथित पिटाई की घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने ट्वीटर पर दो वीडियो शेयर करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। औवैसी ने जूनागढ़ गुजरात और बुलंदशहर में मुस्लिम पुरुषों की कथित पिटाई की घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पढ़ें :- अचानक गिरिराज सिंह से मिलने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी; जानें- एक दूसरे पर बरसने वाले नेता क्यों मिले

जो दो लोग पीट रही है उनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ

औवैसी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें से पहले वीडियो में जूनागढ़ दरगाह के बाहर लाईन से खड़ा करके कई लोगो को पिटाई करते हुए एक व्यक्ति नजर आ रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है लाइन में खड़े लोगो को जो दो लोग पीट रही है उनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ है। एक के बाद एक वह लोगो को पीट रहा है। हालंकि रिपोर्ट में इस वीडियो की को पुष्टि नहीं की गई है। इस वीडियो पर असदुद्दीन औवेसी ने अपने ट्टीट में लिखा है कि-

“हम पर ही ज़ुल्म होगा हम ही ज़ालिम कहलाएंगे।हम को ही मारा जाएगा और हम पर ही मुक़दमे चलाए जाएंगे।भारत में हिन्दुत्व इंतिहा-पसंदी उरुज पर है, शर्पसंद हिंदुत्ववादियों के शर-पसंदी की कुछ चिंगारी पुलिस विभाग तक पहुंच चुकी है।उसका जीता जागता मिसाल आजकी 2 ख़बर की सुर्खियां हैं।”

पढ़ें :- UP News: संभल बवाल में तीन की माैत...ओवैसी बोले-इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ज़िम्मेदार अफसरों के खिलाफ हो कार्यवाही

पहली ख़बर:
गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह को तोड़ने का मुस्लिम युवकों ने विरोध किया तो जनता का रक्षक कहे जाने वाली पुलिस, मुस्लिम युवकों को उसी दरगाह के सामने अपने पट्टे से सबके सामने पीट रही है।

दूसरी ख़बर: बुलंदशहर में एक दिहाड़ी मज़दूर को एक दरख़्त से बांध कर पीटा गया और JSR के नारे लगाने पर मजबूर किया गया।बाद में पुलिस की हमदर्दी तो देखिए मुजरिमों के खिलाफ़ कार्रवाई करने के बजाय साहिल को ही जेल भेज दिया। अपने ऊपर हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ़ फरयाद लेकर जाए तो कहां जाए?

पढ़ें :- असदुद्दीन ओवैसी, बोले - जब टीटीडी के ट्रस्टी मुस्लिम नहीं , तो वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्य कैसे हो सकता है?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...