HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jodhpur:आसाराम की तबीयत फिर बिगडी, जांच के लिये AIIMS लाया गया

Jodhpur:आसाराम की तबीयत फिर बिगडी, जांच के लिये AIIMS लाया गया

जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम (Asaram) की तबीयत एक बार फिर से खराब हो गई है। मेडिकल जांच के लिये आसाराम को एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) लाया गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Jodhpur: जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम (Asaram) की तबीयत एक बार फिर से खराब हो गई है। मेडिकल जांच के लिये आसाराम को एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) लाया गया है। बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी एम्स पहुंच गये हैं। खबरों के अनुसार, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बासनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। आसाराम की क्या-क्या मेडिकल जांचें हो रही है यह स्पष्ट नहीं है। आसाराम की हाल ही के दिनों में कई बार तबीयत खराब हो चुकी है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

आसाराम अपनी ही शिष्या के यौन उत्पीड़न के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं। पिछले दिनों भी जब आसाराम की तबीयत खराब हुई थी तब अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आसाराम का महात्मा गांधी चिकित्सालय और एम्स में इलाज चला था। इस बीच आसाराम ने आयुर्वेद इलाज कराने के इच्छा जता रखी है। इसके लिये उसने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था।

उल्लेखनीय है कि 80 वर्षीय आसाराम कोरोना होने के बाद से लगातार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से घिर हुये हैं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...