HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ashish Mishra Bail: आशीष मिश्रा पर जयंत ने साधा निशाना, कहा-चार किसानों को रौंदा, चार महीनों में ज़मानत

Ashish Mishra Bail: आशीष मिश्रा पर जयंत ने साधा निशाना, कहा-चार किसानों को रौंदा, चार महीनों में ज़मानत

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से जमानम मिल गई है। आशीष मिश्रा को जमानत मिलने के बाद सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने इसको लेकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, 'क्या व्यवस्था है! चार किसानों को रौंदा, चार महीनों में ज़मानत।'

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ashish Mishra Bail: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से जमानम मिल गई है। आशीष मिश्रा को जमानत मिलने के बाद सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने इसको लेकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘क्या व्यवस्था है! चार किसानों को रौंदा, चार महीनों में ज़मानत।’

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  (Priyanka Gandhi) ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, किसानों का नरसंहार करने वाले के पिता से प्रधानमंत्री ने इस्तीफा क्यों नहीं लिया? छह किसानों को कुचलने वाले को आज जमानत मिल गई। अब वो खुलेआम घूमेगा।

ये है पूरी घटना
लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) के मामले में आठ लोगों की जान गई थी। मृतकों में चार किसान शामिल थे। बता दें कि, लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसान डिप्टी सीएम केशव मौर्य और अजय मिश्र टेनी का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद किसान लौट रहे थे। इस दौरान गाड़ियों के काफिले ने किसानों को रौंंद दिया। इस घटना में आठ लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में ही आशीष मिश्रा गिरफ्तार किया गया था।

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...