HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अशरफ के वकील का दावा, सोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी फर्जी और वास्तविकता से कोसों दूर

अशरफ के वकील का दावा, सोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी फर्जी और वास्तविकता से कोसों दूर

यूपी (UP)के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में पिछले दिनों पुलिस अभिरक्षा में मारे गये अशरफ (Ashraf)  की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चिट्ठी को उसके वकील ने फर्जी करार दिया है। अशरफ (Ashraf) के वकील विजय मिश्र ने गुरुवार को कहा कि मीडिया में जो चिट्ठी वायरल हो रही है, वह फर्जी है और वास्तविकता से कोसों दूर है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। यूपी (UP)के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में पिछले दिनों पुलिस अभिरक्षा में मारे गये अशरफ (Ashraf)  की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चिट्ठी को उसके वकील ने फर्जी करार दिया है। अशरफ (Ashraf) के वकील विजय मिश्र ने गुरुवार को कहा कि मीडिया में जो चिट्ठी वायरल हो रही है, वह फर्जी है और वास्तविकता से कोसों दूर है।

पढ़ें :- सीएम योगी के बयान'बंटेंगे तो कटेंगे' पर सपा का पलटवार, 'मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे...'

उन्होंने वायरल चिट्ठी को पढ़ा और देखा है, लेकिन वह अशरफ (Ashraf)  की चिट्ठी नहीं है। उसमें किसी न्यायालय का प्रार्थना पत्र है। उसको मैनिपुलेट करके चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वायरल हो रहे चिट्ठी में अशरफ (Ashraf)  ने न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा में नहीं देने और वीडियो कांफ्रेसिंग (Video Conferencing) कराने के लिए आदेश पारित करने का अनुरोध किया था।

अधिवक्ता ने कहा कि मैं जब बरेली जेल में अशरफ (Ashraf)  से मिलने गया था तो उससे चिट्‌ठी के बारे में पूछा था। इस पर उसने बताया था कि लिफाफे की बात तो सही है। चिट्‌ठी कहां है, किसके पास रखी है? इसकी जानकारी मुझे नहीं दी थी। हां, अशरफ (Ashraf)  ने इतना जरूर कहा था कि अगर उसके साथ कोई घटना होती है या हत्या होती है, तो लिफाफे में बंद चिट्ठी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) और मुख्यमंत्री को भेज दिया जाये।

उन्होंने कहा कि घटना से पहले अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने एक चिट्ठी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को लिखी थी और उनसे सुनवाई वीडियाे कांफ्रेसिंग (Video Conferencing) से कराने की अपील की थी।

पढ़ें :- सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद, बोले- अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर पात्र को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...