HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ashutosh Tandon jeevan parichay : पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं आशुतोष टंडन

Ashutosh Tandon jeevan parichay : पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं आशुतोष टंडन

Ashutosh Tandon jeevan parichay : योगी सरकार (Yogi Sarkar) में नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन (Urban Development, Urban Employment and Poverty Alleviation Minister Ashutosh Tandon) यूपी की राजधानी लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता हैं। वह अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच "गोपाल जी" के नाम से भी लोकप्रिय हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ashutosh Tandon jeevan parichay : योगी सरकार (Yogi Sarkar) में नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन (Urban Development, Urban Employment and Poverty Alleviation Minister Ashutosh Tandon) यूपी की राजधानी लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता हैं। वह अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच “गोपाल जी” के नाम से भी लोकप्रिय हैं। ये भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई (Former Prime Minister Atal Bihari Bajpai) के करीबी स्वर्गीय लाल जी टंडन के बड़े पुत्र है। इनका जन्म 12 मई, 1960 लखनऊ में हुआ था।

पढ़ें :- महराजगंज में तेंदुए ने महिला को मारा झपट्टा,इलाके में दहशत

ये है पूरा सफरनामा

नाम- आशुतोष टण्डन (गोपाल जी)

पिता का नाम-लाल जी टंडन

जन्‍म तिथि-12 मई, 1960
जन्‍म स्थान- लखनऊ
धर्म –हिन्दू
जाति- खत्री
शिक्षा –स्‍नातक
विवाह तिथि –06 मई, 1982
पत्‍नी का नाम- मधु टंडन
सन्तान –एक पुत्री
व्‍यवसाय –कृषि व्‍यापार (दुकान आदि)

पढ़ें :- गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका, केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ हुए समझौते को किया रद्द

निर्वाचन क्षेत्र – 173, लखनऊ पूर्व
दल – भारतीय जनता पार्टी

मुख्यावास: 64, सोंधी टोला, चौक, जनपद-लखनऊ

राजनीतिक योगदान

आशुतोष टंडन ने वर्ष 2012 के चुनाव में लखनऊ उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lucknow North Assembly Constituency) से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्‍हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। आशुतोष टंडन सोलहवीं विधान सभा (16th legislative assembly) के 2013 में (उपचुनाव) के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित हुए थे। इसके बाद वह 2015-2016 सदस्य, नियम समिति नामित हुए थे। इसके बाद मार्च, 2017 उत्तर प्रदेश के सत्रहवीं विधान सभा (17 th Legislative Assembly of Uttar Pradesh)के सदस्य दूसरी बार लखनऊ पूर्व की विधानसभा सीट 173 निर्वाचन क्षेत्र (Lucknow East Assembly seat 173 Constituency) निर्वाचित हुए हैं। वर्तमान समय आशुतोष टंडन योगी सरकार में नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री हैं। इससे पहल प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

​आशुतोष टंडन की शैक्षिक यात्रा

पढ़ें :- दिल्ली में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के ऑफिस आने के समय में किया बदलाव, जानिए कारण

योगी सरकार (Yogi Sarkar)  में नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन ने 1980 में लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया था।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...