1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Assam News: अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हिंसक झड़प, दो की मौत, नौ पुलिसकर्मी घायल

Assam News: अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हिंसक झड़प, दो की मौत, नौ पुलिसकर्मी घायल

Assam News: असम के दरांग जिले के धौलपुर गोरुखुटी क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गयी। इस झड़प में दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 9 पुलिसक​र्मी घायल बताए जा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Assam News: असम के दरांग जिले के धौलपुर गोरुखुटी क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गयी। इस झड़प में दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 9 पुलिसक​र्मी घायल बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये विवाद उस दौरान हुआ जब राज्य कृषि परियोजना से संबंधित भूमि से अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए टीम पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इस झड़प के दौरान लाठीचार्ज, फायरिंग और पथराव भी हुआ है।

पुलिस का कहना है कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिय। एसपी सुशांत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमारे नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

बता दें कि कुछ समय पहले असम कैबिनेट ने भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों से वसूलने और इसे राज्य कृषि परियोजना में बदलने का निर्णय लिया था।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...