1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Assembly Election 2023 : सीएम केजरीवाल बोले- राजस्थान-छत्तीसगढ़ और MP में AAP पूरी ताकत से लड़ेगी चुनाव

Assembly Election 2023 : सीएम केजरीवाल बोले- राजस्थान-छत्तीसगढ़ और MP में AAP पूरी ताकत से लड़ेगी चुनाव

Assembly Elections 2023: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि वो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Assembly Elections 2023: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि वो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी।

पढ़ें :- Naxalite Encounter : अबुझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा, फायरिंग में 7 माओवादी ढेर

मीडिया से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने कहा कि हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। आगे कहा कि इसके बारे में पूरी जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। चुनाव आयोग ने बताया कि मिरोजम में सात नंवबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण में  सात नंवबर को व दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। मध्य प्रदेश में सात नंवबर को मतदान होगा। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। पांचों राज्यों की मतगणना 3 दिसंबर होगी। इसी के साथ पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लगभग 60 लाख मतदाता (18-19 वर्ष)पहली बार 5 राज्यों के चुनावों में भाग लेंगे।  युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 2900 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा।

पांच राज्यों में कितनी हैं सीटें?

निर्वाचन आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश में 230 सीटें, राजस्थान में 200, छत्तीसगढ़ में 90, तेलंगाना में 119 और मिजोरम में 40 सीटों पर चुनाव होगा। पांचों राज्यों में कुल 679 सीटों पर मतदान होगा। इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़,  राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं।   इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में मिनी ट्रक को मालवाहक वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, नौ लोगों की मौत, 23 घायल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...