जीवन में स्वास्थ्य, सुख, धन सब कुछ जरूरी होता है। समय, समय पर इन सबकी आवश्यकता पड़ती है। ज्योतिष शास्त्र में सुख समृद्धि एवं आरोग्यता हेतु अनेकों उपाय बताए गए है।
Astro tips : जीवन में स्वास्थ्य, सुख, धन सब कुछ जरूरी होता है। समय, समय पर इन सबकी आवश्यकता पड़ती है। ज्योतिष शास्त्र में सुख समृद्धि एवं आरोग्यता हेतु अनेकों उपाय बताए गए है। ज्योतिषशास्त्र का सही से उपयोग करके मनुष्य सकारात्मक और रोग मुक्त हो सकता है। धन, समृद्धि प्राप्त करने के लिए मां लक्ष्मी की कृपा होना बहुत जरूरी है। आइये जानते है ज्योतिष के ये उपाय।
1.देवी देवताओं की मूर्ति खंडित अवस्था में हो तो उसे तुरंत ही हटा देना चाहिए। घर में खंडित अवस्था में मूर्तियों का रखा जाना बहुत ही अशुभ माना जाता है।
2.मुख्य द्वार पर लहसुन लगाने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं। ऐसा माना जाता है कि लहसुन आपके आसपास की भुजा बुरी नजर को भी नष्ट करता है।
3.सूखी कच्ची हल्दी की जड़ और कुछ साबुत चावल के साथ लहसुन की कुछ कलियां को नए पीले कपड़े में लपेटकर अपने मनी लॉकर या जहां आप पैसे रखते हैं उस कमरे में लटका दें। ऐसा करने से धन का आना शुरू हो जाएगा।
4. ज्योतिष के अनुसार, नारियल के सफ़ेद भाग को चन्द्रमा का भाग माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि नारियल के भीतर त्रिदेव का वास होता है। इसलिए घर में किसी भी रूप में नारियल रखना आपकी किस्मत को चमका सकता है।
5.लाल रंग की गाय को रविवार के दिन गेहूं खिलाएं लेकिन गेहूं सीधे जमीन पर न रखें। हो सके तो यह काम दोपहर में करें।