HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astro Tips : इन वस्तुओं को हथेली कभी नहीं देना चाहिए, घर की बरकत पर आता है असर

Astro Tips : इन वस्तुओं को हथेली कभी नहीं देना चाहिए, घर की बरकत पर आता है असर

जीवन शैली में पास पड़ोस से से अच्छे रिश्ते बनाकर रखने को कहा जाता है। जगत व्यवहार का पालन करने से जीवन सुखमय व्यतीत होता है। पास पड़ोस में खाने पीने की वस्तुओं का लेन देन जीवन शैली का हिस्सा है। अपने पड़ोसियों की मदद करना भी व्यक्ति का धर्म है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astro Tips : जीवन शैली में पास पड़ोस से से अच्छे रिश्ते बनाकर रखने को कहा जाता है। जगत व्यवहार का पालन करने से जीवन सुखमय व्यतीत होता है। पास पड़ोस में खाने पीने की वस्तुओं का लेन देन जीवन शैली का हिस्सा है। अपने पड़ोसियों की मदद करना भी व्यक्ति का धर्म है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ वस्तुओं को किसी हाथ में नहीं देना चाहिए । मान्यता है कि कुछ वस्तुओं को हाथ में देने से इसका नकारात्मक असर घर परिवार पर पड़ता है। आइये जानते है उन वस्तुओं के बारे में जिनके हाथ में नहीं देना चाहिए।

पढ़ें :- 15 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों को करियर के मामले में तरक्‍की मिलेगी

1.नमक को हाथ में नहीं देना चाहिए। इसे किसी बर्तन में रख कर दूसरों को देना चाहिए।
2.मान्यता है कि हाथ में नमक देने से  झगड़ा होता है और पुण्य घट जाता है।
3.किसी दूसरे व्यक्ति को हाथ पर मिर्च न दें। मिर्च को किसी बर्तन में रखकर दें। हाथ में मिर्च देने से यह लड़ाई-झगड़े का कारण बनता है।
4. किसी को पानी पीने के लिए उसे बर्तन में ही पानी दे। अंजुली में नहीं देना चाहिए। अंजुली में पीने के लिए पानी देने से धन, धर्म और पुण्य की हानि होती है।
5. रोटी को हमेशा प्लेट आदि में रखकर ही देनी चाहिए। हाथ में रोटी देने से घर की बरकत चली जाती है। हमेशा रोटी सम्‍मान से दें। यहां तक कि किसी की थाली में 6.रोटी परोसें तो भी रोटी हाथ में लेकर न जाए, बल्कि रोटी को प्लेट में रखें फिर उसे किसी की थाली में परोसें।
7. इसी तरह किसी भी व्यक्ति को हाथ में रुमाल न दें, बल्कि कहीं रख दें और सामने वाला व्यक्ति उसे अपने हाथ से उठा ले। हाथ में रुमाल देना धन हानि कराता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...