HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Atiq Ahmed and Ashraf shot dead: प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं हुई बहाल

Atiq Ahmed and Ashraf shot dead: प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं हुई बहाल

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में सोमवार देर रात इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में सोमवार देर रात इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में रविवार को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है। साथ ही  उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगाई गई थी।

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें

अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या

हालत सामान्य होने पर प्रयागराज में इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। आपको बता दे कि प्रयागराज में शनिवार रात तीन लोगों ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी, जब दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था।

इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी थी। कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी जिलों में दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 144 लगा दी गई थी।

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ के तीनों हत्यारे लवलेश तिवारी, अरूण मौर्या और सनी ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया था। तीनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

वहीं, अब तीनों आरोपियों को नैनी जेल से निकालकर प्रतापगढ़ जिला जेल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से हत्यारोपियों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि, शनिवार रात पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपियों ने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद तीनों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया था।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...