HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Atiq Ahmed and Ashraf Shot dead: लवलेश तिवारी के पिता और शूटर सनी सिंह के भाई ने दोनों शूटरों के बारे में कही ये बड़ी बात

Atiq Ahmed and Ashraf Shot dead: लवलेश तिवारी के पिता और शूटर सनी सिंह के भाई ने दोनों शूटरों के बारे में कही ये बड़ी बात

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड मामले में शूटर लवलेश तिवारी के पिता का बयान सामने आया है। शूटर लवलेश तिवारी के पिता ने कहा कि उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड मामले में शूटर लवलेश तिवारी के पिता का बयान सामने आया है। शूटर लवलेश तिवारी के पिता ने कहा कि उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

पढ़ें :- School closed: शुक्रवार को कक्षा 10 तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्यों लिया गया फैसला

पहले कभी-कभी घर आता था। पांच-छह दिन पहले बांदा आया था।शूटर लवलेश तिवारी के पिता  यज्ञ तिवारी ने मीडिया को बताया कि वह पहले भी एक मामले में जेल गया था। इतना ही नहीं शूटर लवलेश नशा भी करता है।

पहले से ही दर्ज हैं उस पर मामला

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मारने वाले शूटर सनी सिंह के भाई पिंटू सिंह ने कहा कि सनी कुछ नहीं करता था और इसके ऊपर पहले से भी मामले दर्ज़ हैं।

हम लोग तीन भाई थे। जिसमें से एक की मृत्यु हो गई। यह ऐसे ही घूमता-फिरता रहता था और फालतू के काम करता रहता था। हम उससे अलग रहते हैं और बचपन में ही घर छोड़ कर भाग गया था। वहीं पुलिस शूटर अरुण मौर्या से पूछताछ कर रही है। शूटर अरुण मौर्या कासगंज का रहने वाला है।

पढ़ें :- प्रयागराज में गंगा किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदल कर रखा गया चंद्रशेखर आजाद घाट

लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है जबकि शूटर सनी सिंह हमीरपुर का रहने वाला है। अतीक और अशरफ पर गोला चलाने वाले  शूटर मीडियाकर्मी बनकर आए थे।

शूटरों के हाथो में  वीडियो कैमरा और माइक आईडी थी। दो शूटर जहां वीडियो कैमरा और माइक आईडी लिए हुए था। वहीं  तीसरा शूटर साथी एक बैग थामे हुआ था। जैसे ही अतीक व अशरफ अस्पताल के भीतर घुसे, तीनों ने अपने हाथ में थामे हुए वीडियो कैमरा, माइक आईडी और बैग जमीन पर फेंक दिए और पिस्टल निकालकर गोलियां बरसाने लगे।

आपको बता दें कि  बाहुबलि  माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं प्रयागराज में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। साथ ही यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर की गई। संवेदनशील इलाकों में पुलिस पीएसी तैनात की जा रही।

 

पढ़ें :- Tirupati Effect : अयोध्या मंदिर के मुख्य पुजारी बाहरी प्रसाद पर बैन के पक्ष में, प्रयागराज और मथुरा के बड़े मंदिरों में भी बदलाव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...