1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Atiq Ahmed : 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद के गुनाह पर फैसला थोड़ी देर में , फांसी या उम्रकैद..?

Atiq Ahmed : 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद के गुनाह पर फैसला थोड़ी देर में , फांसी या उम्रकैद..?

Atiq Ahmed : बाहुबली माफिया  अतीक अहमद  (Atiq Ahmed) के गुनाह का आज फैसला होगा। मंगलवार को को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court of Prayagraj) में उसकी 11 बजे पेशी होगी। अपराध की दुनिया से राजनीति में आया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण कांड (Umesh Pal Kidnapping Case)में मुख्य आरोपी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Atiq Ahmed : बाहुबली माफिया  अतीक अहमद  (Atiq Ahmed) के गुनाह का आज फैसला होगा। मंगलवार को को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court of Prayagraj) में उसकी 11 बजे पेशी होगी। अपराध की दुनिया से राजनीति में आया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण कांड (Umesh Pal Kidnapping Case)में मुख्य आरोपी है। इस मामले में कोर्ट सुनवाई पूरी कर चुकी है। कोर्ट अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को दोष सिद्ध और सजा भी सुना सकती है

पढ़ें :- ‘लेडी डॉन’ शाइस्ता परवीन की मिल गई लोकेशन? दुबई से गुड्डू मुस्लिम BOTIM APP के जरिए जैनब से बात की

उमेश पाल की मां शांती देवी बोलीं- फांसी हो

प्रयागराज कोर्ट में नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ समेत मामले के सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। जिससे पहले उमेश पाल की मां शांती देवी ने कहा कि मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है। जेल उसका(अतीक अहमद) घर है और वहां से वो कुछ भी करा सकता है। प्रशासन ने अभी तक जो भी कुछ किया है उससे हम संतुष्ट हैं। मेरी यही मांग है कि उसको फांसी की सज़ा हो।

अतीक अहमद को फांसी की सज़ा दिलाई जाए : जया पाल

उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको(अतीक अहमद) फांसी की सज़ा दिलाई जाए। जब तक जड़ खत्म नहीं होगी तब तक कुछ नहीं हो पाएगा। हम डर के साए में जी रहे हैं। उधर, प्रयागराज में उमेश पाल के आवास के बाहर सुरक्षा तैनात की गई है।

पढ़ें :- अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान

नैनी जेल परिसर के बाहर कई थानों की फोर्स

माफिया अतीक अहमद के वकील दयाशंकर पांडेय कोर्ट में पहुंच गए हैं। कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस के अधिकारी और सात वज्र वाहन केंद्रीय कारागार नैनी जेल परिसर से पहुंच गए हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...