उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) का आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) सोमवार शाम साढ़े 5 बजे प्रयागराज के नैनी जेल (Naini Jail) पहुंच गया है। अतीक का बेटा भी इसी जेल में बंद है। अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को उमेश पाल (Umesh Pal) के अपहरण के एक केस में मंगलवार को प्रयागराज के स्पेशल MP/MLA कोर्ट में पेश किया जाएगा।
प्रयागराज । उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) का आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) सोमवार शाम साढ़े 5 बजे प्रयागराज के नैनी जेल (Naini Jail) पहुंच गया है। अतीक का बेटा भी इसी जेल में बंद है। अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को उमेश पाल (Umesh Pal) के अपहरण के एक केस में मंगलवार को प्रयागराज के स्पेशल MP/MLA कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि 26 मार्च को सुबह यूपी STF के अफसर और 30 हथियारबंद जवान अहमदाबाद पहुंचे और शाम 4 बजे तक गुजरात पुलिस से अतीक की कस्टडी ली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 5 बजकर 44 मिनट पर अतीक साबरमती जेल गेट से बाहर आया और उसे वैन में बैठा दिया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उसने कहा कि ‘यूपी STF मेरी हत्या कर देगी।’
STF का काफिला अहमदाबाद से राजस्थान के उदयपुर-कोटा होते हुए मध्य प्रदेश में शिवपुरी के रास्ते सुबह 9 बजे के करीब उत्तर प्रदेश में दाखिल हुआ। काफिला करीब 1300 किलोमीटर का सफर 24 घंटे में पूरा किया। अहमदाबाद से STF रविवार शाम 5:45 बजे निकली थी, जो सोमवार शाम साढ़े 5 बजे प्रयागराज के नैनी जेल पहुंची। टीम इस दौरान 7 जगह रुकी।
इससे पहले काफिला एमपी में शिवपुरी के पास रुका था। जब अतीक वैन से उतर रहा था, तब उससे पूछा गया कि क्या आपको डर लग रहा है? तो गैंगस्टर बोला- किस बात का डर?