1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. AUS vs PAK 1st Test Match: पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ फायदा, WTC पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा

AUS vs PAK 1st Test Match: पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ फायदा, WTC पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा

AUS vs PAK 1st Test Match: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को 360 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल में भी बदलाव हुआ है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

AUS vs PAK 1st Test Match: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को 360 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल में भी बदलाव हुआ है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर है।

पढ़ें :- रामलला के दरबार में लखनऊ सुपरजाएंटस के कोच जस्टिन लैंगर हुए राममय, टीम ने किए दर्शन

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल के ताजा स्थिति पर नजर डालें तो भारत और पाकिस्तान 66.67 प्रतिशत के समान पीसीटी (अंकों का प्रतिशत) के साथ पॉइंट टेबल में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। पाकिस्तान 100 प्रतिशत पीसीटी के साथ खेल में उतरा, लेकिन हार का मतलब यह हुआ कि हालांकि उनके पास 24 अंक हैं, वे भारत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पोजीशन पर हैं, जिनके 2 मैचों के बाद 16 अंक हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में अब तक पाकिस्तान ने दो जीते और एक हारा है, जबकि भारत ने एक जीता और एक टेस्ट मैच ड्रा कराया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...