HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto Expo 2023 में लगी शानदार इलेक्ट्रिक कारों की लाइन, जाने कौन सी है आपके लिए बेस्ट

Auto Expo 2023 में लगी शानदार इलेक्ट्रिक कारों की लाइन, जाने कौन सी है आपके लिए बेस्ट

देश में ऑटो EXPO 2023 शुरू हो चुका है और इस इवेंट के पहले दिन कई ब्रांड्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रदर्शित कर दिया गया है. इस मोटर शो के पहले दिन हुंडई, किआ, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, और एमजी मोटर जैसी कंपनियों ने अपनी आने वाली कई नई कारों को लॉन्च कर दिया गया है. 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Auto Expo 2023: देश में ऑटो EXPO 2023 शुरू हो चुका है और इस इवेंट के पहले दिन कई ब्रांड्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रदर्शित कर दिया गया है. इस मोटर शो के पहले दिन हुंडई, किआ, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, और एमजी मोटर जैसी कंपनियों ने अपनी आने वाली कई नई कारों को लॉन्च कर दिया गया है.

पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत

आपको बता दें, पर्यावरण के लिए अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहनों में अपने निवेश को लेकर भी बहुत उत्सुकता दिखाई. इस मोटर शो में मारुति सुजुकी ने अपनी एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट SUV इवीएक्स को भी पेश किया, जिसकी लॉन्चिंग 2025 तक होने वाली है.

किआ मोटर्स

किआ मोटर्स इंडिया ने भी इस ऑटो EXPO में अपनी EV9 और केए4 जैसी दो नई इलेक्ट्रिक कारों को शोकेस किया है. कंपनी ने कहा है कि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में खुद को मजबूत करने के लिए 2,000 का निवेश आने वाले 4 सालों में करने वाली है. ईवी9 एक कॉन्‍सेप्‍ट कार है, जो कि 4,930 mm लंबी, 2,055 mm चौड़ी और 1,790 mm ऊंची है.

हुंडई मोटर

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

ऑटो एक्सपो के पहले दिन हुंडई मोटर ने अपनी आयनिक 5 इलेक्ट्रिक कार को भी पेश कर दिया है. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी मौजूद रहे. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है, जो कि केवल पहले 500 ग्राहकों के लिए ही होने वाली है. यह कार कंपनी के ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार भी की जा चुकी है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...