HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News- 2023 Honda Activa 125 पांच कलर ऑप्शन में भारत में लॉन्च ,नए वैरिएंट में बदलाव

Auto News- 2023 Honda Activa 125 पांच कलर ऑप्शन में भारत में लॉन्च ,नए वैरिएंट में बदलाव

भारत में लोकप्रिय कंपनी होंडा मोटरसाइकिल ने ओबीडी.2 अनुसरित 2023 होंडा एक्टिवा 125 रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है

By अनूप कुमार 
Updated Date

2023 Honda Activa 125 : भारत में लोकप्रिय कंपनी होंडा मोटरसाइकिल ने ओबीडी.2 अनुसरित 2023 होंडा एक्टिवा 125 रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक्टिवा 125 को नई अपडेट के साथ बाजार में उतारा है। इसके साथ ही नए वैरिएंट एच.स्मार्ट को भी लॉन्च कर दिया है। Honda Activa 125 को कुल चार वैरिएंट – ड्रम, ड्रम अलॉय, डिस्क, एच-स्मार्ट में लाया है। इसके Drum Variant Price, 78,920 रुपये, ड्रम अलॉय की कीमत 82,588 रुपये, डिस्क वैरिएंट की कीमत 86,093 रुपये तथा एच-स्मार्ट की कीमत 88,093 रुपये रखी गयी है।

पढ़ें :- Suzuki recalls 4 lakh two-wheelers : सुजुकी ने 4 लाख टू-व्हीलर्स को किया रिकॉल, मरम्मत निःशुल्क की जाएगी

इसे कुल 5 रंग विकल्प में लाया गया है। इसमें Pearl Night Start Black, Heavy Gray Metallic, Rebel Red Metallic, Pearl Precious White and Midnight Blue Metallic शामिल है। एक्टिवा 125 को ओबीडी 2 के अनुसार अपडेट किया गया है। इसमें 123।97सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।ब्रेकिंग के लिए बेस वैरिएंट में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गये हैं।

नई एक्टिवा 125 में led position light के साथ LED headlight, enhanced smart power technology, idling stop system, side stand engine inhibitor function, combined braking system, semi digital instrument cluster आदि दिया गया है।

 

पढ़ें :- Triumph Daytona 660 : ट्रायम्फ डेटोना 660 डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हुई , इस समय हो सकती है लॉन्च
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...