1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च हुई एक आर धामकेदार स्कूटर, जानिए इसके फीचर्स और खासियत

Auto News: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च हुई एक आर धामकेदार स्कूटर, जानिए इसके फीचर्स और खासियत

BGAUSS की ओर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है, जिसको शहर में चलने के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग खूब पसंद भी करेंगे। इसके पीछे का कारण स्कूटर में दिया गया फीचर बताया जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Auto News: डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम से लोगों का रूझान अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ता जा रहा है। बाजार में कई कंपनियों ने ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनकी खूब डिमांड हो रही है। दरअसल, इन गाड़ियों का माइलेज भी शानदार है, जिसके कारण लोग इनको पंसद कर रहे हैं। अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक और स्कूटर लॉन्च हुआ है, जिसके बारे में आइए जानते हैं….

पढ़ें :- New York Auto Show : हुंडई ने 2025 सांता क्रूज़ से उठाया पर्दा , जानें खूबियां और इंटीरियर

बता दें कि, BGAUSS की ओर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है, जिसको शहर में चलने के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग खूब पसंद भी करेंगे। इसके पीछे का कारण स्कूटर में दिया गया फीचर बताया जा रहा है। कंपनी की ओर से इसे कुल दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। अगर हम इसकी ​बैटरी की बात करें तो सी12आई लिथियम आयन एलएफपी बैटरी के साथ लाया गया है।

इस बैटरी को चार्ज करने में महज तीन घंटे ही लगेंगे। तीन घंटे में इसकी बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। एक बार फूल चार्ज होने के बाद करीब 85 किलोमीटर तक इसे चलाया जा सकता है। इसमें 2500 वाट की मोटर को पिछले पहिए में लगाया गया है।

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 23 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी लाइट्स, फ्रंट स्टोरेज, यूएसबी चार्जर, सीबीएस ब्रेकिंग, ईको और स्पोर्ट्स मोड, 155 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, साइड स्टैंड सेंसर जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

पढ़ें :- BYD Dolphin EV Launch : लॉन्च हुई BYD Dolphin EV, जानें कीमत और खूबियां
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...