HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News -Hero Xoom : हीरो जूम आकर्षक दिखने वाला स्कूटर है, जानिए इसकी खासियत

Auto News -Hero Xoom : हीरो जूम आकर्षक दिखने वाला स्कूटर है, जानिए इसकी खासियत

दोपहिया वाहन बाजार में प्रतिस्पर्धा को तेज करने के लिए Hero Motocorp  दमदार इंजन वाला 110cc स्कूटर लॉन्च किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News — Hero Xoom  110 Scooter : दोपहिया वाहन बाजार में प्रतिस्पर्धा को तेज करने के लिए Hero Motocorp  दमदार इंजन वाला 110cc स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को Hero Xoom नाम दिया है। हीरो जूम  आकर्षक दिखने वाला स्कूटर है। ये स्कूटर 110 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ् स्पोर्टी स्टाइल और कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। चारों ओर बहुत सारे कट्स और क्रीज हैं, जो इसे काफी कंटेम्परेरी लुक देते हैं। सामने की तरफ एक बड़ा एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप है, जिसमें हीरो का सिग्नेचर एच-आकार का एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स है।  हीरो ज़ूम होंडा, टीवीएस और सुजुकी की पसंद के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार है।

पढ़ें :- 2024 BMW M340i : भारत में लॉन्च हुई 2024 बीएमडब्ल्यू एम340आई, जानें कीमत और फीचर्स

इंजन पावर
Hero Xoom को पॉवर देने के लिए 110 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 8.05 PS की पीक पावर और 8.70 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। यह कंपनी की XTEC और i3S टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है।

USB charger

हीरो जूम का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी सारी जानकारी ऑफर करता है. इसमें Speedometer, real-time mileage, odometer, trip meter, clock and fuel gauge है। साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से राइडर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर कॉल और एसएमएस की जानकारी पाता है। हीरो ज़ूम में एक USB charger भी दिया गया है। हीरो जूम की कीमत 68,599 रुपये से शुरू होकर 76,699 रुपये तक जाती है।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...