HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto news : Maruti की ऑफरोडर जिम्नी Auto Expo 2023 में पेश, बुकिंग आज से शुरू

Auto news : Maruti की ऑफरोडर जिम्नी Auto Expo 2023 में पेश, बुकिंग आज से शुरू

तीन साल बाद आज आखिरकार Auto Expo 2023 की शुरुआत हो गई है। लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी दो नई गाड़ियों से पर्दा उठा दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto news : तीन साल बाद आज  Auto Expo 2023 की शुरुआत हो गई है। लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी दो नई गाड़ियों से पर्दा उठा दिया है। Maruti Suzuki Fronx के अलावा कंपनी ने 5 डोर वाली Maruti Suzuki Jimny को भी पेश कर दिया है। स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स के साथ कंपनी ने देश के एसयूवी सेगमेंट में नए डिजाइन ट्रेंड की शुरुआत की है। जबकि ऑफरोडर जिम्नी को पेशेवर ऑफ-रोडर्स और एसयूवी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने कोशिश् की है।

पढ़ें :- Raptee HV T30 Bike : रैप्टी एचवी टी30 इलेक्ट्रिक बाइक बाइक लॉन्च हुई , जानें रेंज और कीमत

इंजन

Maruti Suzuki Jimny 5 Door मॉडल में के सीरीज का 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया जा गया है जो Idle Start Stop Technology के साथ आता है। बता दें कि ये कार 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड Automatic Transmission Option के साथ मिलेगी। Maruti Suzuki Jimny की मैन्युफैक्चरिंग भारत में पहले से ही शुरू हो गई है लेकिन इन यूनिट्स को अब तक भारतीय बाजार के लिए नहीं बल्कि अन्य बाजारों के लिए भेजा गया है।

डिजाइन की बात करें तो Maruti Suzuki Jimny के दोनों ही मॉडल्स दिखने में एक समान हैं। दोनों ही मॉडल्स में circular head light units, रग्ड लुक देने के लिए बड़े फेंडर्स और vertical slate grill दी गई है।

कंपनी ने सेफ्टी का भी ध्यान रखा है
मारुति सुजुकी की जिम्नी में कंपनी ने सेफ्टी का भी ध्यान रखा है, मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार में आप लोगों को 6 एयरबैग्स, ESP के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, ABS के साथ EBD और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

पढ़ें :- TVS Motosol Event : टीवीएस मोटोसोल इवेंट गोवा में आयोजित किया जाएगा, जानें तारीख

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...