मर्सिडीज-बेंज द्वारा अपनी दो हाई-एंड एसयूवी - एएमजी जी63 ऑफ-रोडर और जीएलएस मेबैक 600 के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई हैं।
Auto News-Mercedes-AMG G63 : मर्सिडीज-बेंज द्वारा अपनी दो हाई-एंड एसयूवी – एएमजी जी63 ऑफ-रोडर और जीएलएस मेबैक 600 के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई हैं। निर्माता के अनुसार इन दो हाई-एंड एसयूवी की अतिरिक्त इकाइयां मिली हैं जिसके चलते इन पर मिलने वाला वेटिंग पीरियड भी कम हो गया है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के लिए हाई-एंड लग्जरी सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ रहा है।
Mercedes-AMG G63, Maybach GLS 600 का वेटिंग पीरियड घटा
पहले कंपनी द्वारा रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें यह बताया गया था कि ज्यादा डिमांड के चलते मर्सिडीज की कारों पर दो साल तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। मॉडल अनुसार बात करे तो एएमजी जी-क्लास पर डेढ़ साल और जीएलएस मेबैक 600 के सिंगल-टोन पेंट शेड्स के लिए आठ महीने और डुअल-टोन पेंट शेड्स के लिए 10 महीने तक का इंतज़ार करना होगा। मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह 2023 में भारत में 10 नए मॉडल लॉन्च करने वाली है।