एमजी की इलेक्ट्रिक कार का ग्राहक लंबे समय से वेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो ड्रीम का लोच हो गई है।
Auto News- MG Comet EV Price-booking : एमजी की इलेक्ट्रिक कार का ग्राहक लंबे समय से वेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो ड्रीम का लोच हो गई है। एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) भारत में लॉन्च हो गई है। इस टू-डोर इलेक्ट्रिक कार को एक फुली फीचर लोडेड वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरू दिल्ली) से शुरू होती है। इसकी बुकिंग 15 मई मई से शुरू होगी और टेस्ट ड्राइव 27 अप्रैल से ली जा सकेगी।
एमजी मोटर ने अभी MG Comet EV को सिर्फ खास शहरों के डीलरशिप में उपलब्ध कराया है। इसका प्रोडक्शन पहले ही कंपनी के Halol Plant में शुरू किया जा चुका है। कंपनी का दावा है कि कॉमेट ईवी को 1000 किमी चलाने का खर्च सिर्फ 519 रुपये है।
एमजी कॉमेट ईवी के दो स्पेशल एडिशन – Gamer Edition and LIT Edition लाये गये हैं जो कि गेमिंग व टेक कम्युनिटी को ध्यान में रखकर लाये गये हैं। jane ji customers को लुभाने के लिए इसमें 250+ से अधिक डेकल्स विकल्प, ग्राफिक्स दिए गये हैं। कंपनी का दावा है कि यह single charge पर 230 किमी की रेंज प्रदान करती है। इसमें 17.3 kWh क्षमता वाली बैटरी दी गयी है जो 42 एचपी का पॉवर व 110 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। यह 4-सीटर वाहन है जिसे जीएसईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।