HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News-TVS iQube sale : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हुई 1 लाख यूनिट के पार, शानदार प्रदर्शन

Auto News-TVS iQube sale : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हुई 1 लाख यूनिट के पार, शानदार प्रदर्शन

TVS मोटर कंपनी के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बिक्री में शानदान प्रदर्शन करके स्कूटरी मार्केट में धूम मचा दिया है। कपनी ने 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

TVS iQube sale : TVS मोटर कंपनी के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बिक्री में शानदान प्रदर्शन करके स्कूटरी मार्केट में धूम मचा दिया है। कपनी ने 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। TVS  iQube   की अब तक की ,08,550 यूनिट बेचीं जा चुकी है। मार्च में जहां इसकी 15,364 यूनिट बेचीं गयी थी तो वहीं फरवरी में इसकी 15,522 यूनिट की बिक्री की गयी थी। TVS ने  iQube  electric scooter को बाजार में जनवरी 2020 में लांच किया  था।

पढ़ें :- Suzuki recalls 4 lakh two-wheelers : सुजुकी ने 4 लाख टू-व्हीलर्स को किया रिकॉल, मरम्मत निःशुल्क की जाएगी

टीवीएस आईक्यूब को Three variants – Standard, S and ST में उपलब्ध कराया गया है, इसकी कीमत क्रमशः 98,564 रुपये, 1,08,690 रुपये रखी गयी है। इसका टॉप वैरिएंट एसटी भी लाया गया है लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।

टीवीएस आईक्यूब स्कूटर में 4.4 किलोवॉट की मोटर लगाई गई है, जो कि 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करती है। टीवीएस का दावा है कि यह स्कूटर 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.2 सेकेंड में ही पकड़ सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...