HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News: Fronx और Brezza में कौन कार है ज्यादा बेहतर? जानिए

Auto News: Fronx और Brezza में कौन कार है ज्यादा बेहतर? जानिए

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी कई बेहतरीन कार को पेश किया। इसमें फ्रोंक्स क्रॉसओवर भी शामिल है। इस कार की बुकिंग नेक्सा के डीलरशीप से शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार को अप्रैल आखिरी या मई में लॉन्च कर सकती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Auto News: ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी कई बेहतरीन कार को पेश किया। इसमें फ्रोंक्स क्रॉसओवर भी शामिल है। इस कार की बुकिंग नेक्सा के डीलरशीप से शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार को अप्रैल आखिरी या मई में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस कार की लॉन्चिंग से पहले खूब पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही मारूति की पिछले साल अपडेट हुई ब्रेजा की बाजार में बहुत अधिक डिमांड है। आइए जानते हैं दोनों कारों में कौन सबसे ज्यादा बेहतर है…

पढ़ें :- Raptee HV T30 Bike : रैप्टी एचवी टी30 इलेक्ट्रिक बाइक बाइक लॉन्च हुई , जानें रेंज और कीमत

डाइमेंशन
मारूति फ्रोंक्स की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1765 mm, ऊंचाई 1550 mm और व्हीलबेस 2520 mm होगी, जबकि मारूति ब्रेज़ा की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1685 mm और व्हीलबेस 2500 है। इसके साथ ही इन दोनों कार की स्टाइल में अंतर है। बता दें कि, मारूति ब्रेजा कंपनी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसपर ग्रैंड विटारा के साथ टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर भी बनाई गई है। जबकि फ्रॉक्स को कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसका उपयोग बलेनो और एक्सएल6 के लिए भी किया जाता है।

फीचर्स
Fronx और Brezza दोनों ही कारों में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, OTA अपडेट्स, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, Arkamys साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, एक हेड-अप डिस्प्ले, Suzuki Connect कनेक्टेड-कार टेक, 6 एयरबैग, ESP, पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

 

 

पढ़ें :- TVS Motosol Event : टीवीएस मोटोसोल इवेंट गोवा में आयोजित किया जाएगा, जानें तारीख

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...