HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto news-World Fastest Car : सबसे तेज कार Battista की दिखी पहली झलक, हवा से करती है बात

Auto news-World Fastest Car : सबसे तेज कार Battista की दिखी पहली झलक, हवा से करती है बात

  कार की दुनिया में रफ्तार की रानी Battista की पहली झलक दुनिया के सामने कंपनी ने पेश किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

World Fastest Car :  कार की दुनिया में रफ्तार की रानी Battista की पहली झलक दुनिया के सामने कंपनी ने पेश किया। तेलंगाना सरकार ने ई-मोटर शो (E-Motor Show) के दौरान भारत में पहली बार दुनिया की सबसे तेज गति वाली कार ‘बतिस्ता’ (Battista) का अनावरण किया।

पढ़ें :- 2024 BMW M340i : भारत में लॉन्च हुई 2024 बीएमडब्ल्यू एम340आई, जानें कीमत और फीचर्स

हवा से करती है बातें करने वाल  कार महज 4 सेकेंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। e-mobility week के हिस्से के रूप में Hyderabad E-Motor Show में बतिस्ता (Battista) का अनावरण बताता है कि शहर 11 फरवरी को भारत के पहले फॉर्मूला ई ग्रैंड प्रिक्स के लिए तैयार है।

इटैलियन कंपनी ने किया है डिजाइन
बतिस्ता को ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना (Automobili Pininfarina) द्वारा डिजाइन किया गया है। यह कार एक इतालवी लग्जरी कार ब्रांड है, जिस पर Mahindra & Mahindra का पूर्ण स्वामित्व है। कार न केवल इटली में बनी सबसे पावरफुल कार है, बल्कि ऑफिशियली दुनिया की सबसे तेज गति वाली कार भी है। हाइपरकार बतिस्ता की कीमत 18 करोड़ रुपये है। कंपनी ने पिछले साल ही कई देशों में इसकी delivery शुरू की थी। कार की एक और खासियत यह है कि यह फोर-व्हील ड्राइव है। यानी इसके चारों पहिए एक साथ घूमते हैं। चार इलेक्ट्रिक मोटर्स 1,900 hp का पावर आउटपुट और 2,300 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करते हैं।

 

 

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...